Chandigarh: टिम्मी चावला हत्या में शामिल तीन शूटर गिरफ्तार, पंजाब डीजीपी बोले अमेरिका में रची गई थी साजिश

Chandigarh News: बीते सात दिसंबर को जालंधर में दिन दहाड़े हुए कपड़ा व्यापारी टिम्मी चावला हत्‍या मामले को पंजाब पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि, हत्‍या की यह साजिश अमेरिका में बैठे अमनदीप पुरेवाला उर्फ अमन ने रची थी। वह पंजाब में नया गिरोह बनाना चाहता है, इसलिए हत्‍या की इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन शूटरों को भी गिरफ्तार किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते पंजाब डीजीपी

मुख्य बातें
  • जालंधर में सात दिसंबर को की गई थी टिम्‍मी चावला की हत्‍या
  • अमेरिका में बैठे अमनदीप पुरेवाला उर्फ अमन ने रची थी साजिश
  • पंचाब पुलिस ने तीन शूटरों को दबोचा, दो की चल रही तलाश

Chandigarh News: जालंधर में बीते सात दिसंबर को दिन दहाड़े कपड़ा व्यापारी भूपिंदर सिंह उर्फ टिम्मी चावला और उनके गनर की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा करते हुए कहा कि, हत्‍या की यह साजिश अमेरिका में रची गई थी। अमेरिका में रहने वाला मूलरूप से नकोदर का अमनदीप पुरेवाला उर्फ अमन ने यह हत्याकांड की साजिश रची थी। वह नया गैंग बना कर पूरे राज्य में दहशत फैलाने की प्‍लानिंग कर रहा है।

संबंधित खबरें

चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, इस हत्‍याकांड में शामिल पांच में से तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकि दो को भी जल्‍द दबोच लिया जाएगा। गिरफ्तार हुए तीनों शूटर बठिंडा के रहने वाले हैं। इनकी पहचान नंगला गांव निवासी खुशकरण सिंह फौजी, वाहन दीवान निवासी कमलदीप सिंह दीप और गांव जस्सी पोह निवासी मंगा सिंह गीता उर्फ बिच्छू के तौर पर हुई है। इन आरोपितों के पास से पुलिस ने एक 30 बोर की पिस्तौल और रेकी में उपयोग की गई कार भी बरामद की है। बाकि के दो शूटरों सतपाल साजन और ठाकुर को पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही हैं।

संबंधित खबरें

पंजाब में धाक जमाने के लिए कराई टिम्मी चावला की हत्‍याडीजीपी गौरव यादव ने बताया कि, अमेरिका में बैठा अमनदीप पुरेवाला ने हत्‍या की पूरी योजना बनाकर इन शूटरों को निर्देश दिया था। जिसके बाद बठिंडा के रहने वाले अमरीक सिंह, मलड़ी के गुरिंदर सिंह गिंडा ने मृतक कपड़ा व्यापारी की रेकी की और इन पांचों शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए। डीजीपी ने बताया कि, ये दोनों आरोपी भी फरार हैं, इन्‍हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीजीपी ने अमनदीप पुरेवाला का पंजाब के किसी अन्य गिरोह के साथ संबंध होने से इंकार किया। उन्होंने बताया कि, हत्‍या का मास्टरमाइंड अमनदीप पंजाब में नया गिरोह तैयार करना चाहता है। लोगों में दहशत फैलाने के लिए उसने टिम्मी चावला को अपना निशाना बनाया है। इस आरोपी ने अमेरिका से ही जबरन वसूली के लिए कॉल किया था। बता दें कि, टिम्‍मी चावला ने पंजाब पुलिस को तीन नवंबर को शिकायत देकर 30 लाख रुपये मांगने की जानकारी दी थी। जिसके बाद व्यापारी को दो सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाए गए थे। घटना के समय दोनों मौजूद थे। इसमें से एक सुरक्षाकर्मी की भी गोली मार कर हत्‍या कर दी गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed