Chandigarh: चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन, पुलिस ने जारी की रूट डायवर्जन एडवाइजरी

Chandigarh: विभिन्‍न मांगों को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने चंडीगढ़-मोहाली बार्डर को पूरी तरह से जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने यहां के मटोर बैरियर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया है। जिसकी वजह से चंडीगढ़-मोहाली रूट पर ट्रैफिक को दूसरे रूट्स पर डायवर्ट किया गया है। यह डायवर्जन धरना प्रदर्शन तक जारी रहेगा।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • मटोर बैरियर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू
  • चंडीगढ़ मोहाली मेन रोड को किया गया बंद
  • मोहाली के फेज 8 भी ट्रैफिक के लिए पूरी तरह ब्‍लॉक


Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तरफ जहां किसानों ने चंडीगढ़ की घेराबंदी करने की चेतावनी दी है, वहीं बेअदबी के मामलों में जल्द इंसाफ और सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने चंडीगढ़-मोहाली बार्डर को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मटोर बैरियर के पास अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऐसे में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आम लोगों को रूट डायवर्जन की जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार, जब तक यह धरना जारी रहेगा, तब तक के लिए हिमालय र्मा पर स्थित सेक्टर 51/52 लाइट पॉइंट से लेकर मटोर बैरियर तक सड़क परिवहन के लिए बंद रहेगी। इसके अलावा मोहाली के वाईपीएस चौक से लेकर सेक्टर 51/52 तक ट्रैफिक लाइट पॉइंट बंद रहेगा। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जैसे ही बैरियर के पास से धरना खत्‍म होगा, उसकी जानकारी आम लोगों को दे दी जाएगी। पुलिस ने चंडीगढ़ से मोहाली जाने वाले वाहन चालकों को कुछ वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने का सुझाव दिया है।

वाहन चालक कर सकते हैं इन रास्तों का उपयोग

End Of Feed