Chandigarh: चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन, पुलिस ने जारी की रूट डायवर्जन एडवाइजरी
Chandigarh: विभिन्न मांगों को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने चंडीगढ़-मोहाली बार्डर को पूरी तरह से जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने यहां के मटोर बैरियर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया है। जिसकी वजह से चंडीगढ़-मोहाली रूट पर ट्रैफिक को दूसरे रूट्स पर डायवर्ट किया गया है। यह डायवर्जन धरना प्रदर्शन तक जारी रहेगा।
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्रैफिक डायवर्जन (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
- मटोर बैरियर पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू
- चंडीगढ़ मोहाली मेन रोड को किया गया बंद
- मोहाली के फेज 8 भी ट्रैफिक के लिए पूरी तरह ब्लॉक
Chandigarh: चंडीगढ़ के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, एक तरफ जहां किसानों ने चंडीगढ़ की घेराबंदी करने की चेतावनी दी है, वहीं बेअदबी के मामलों में जल्द इंसाफ और सजा पूरी कर चुके सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर सिख जत्थेबंदियों ने चंडीगढ़-मोहाली बार्डर को जाम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मटोर बैरियर के पास अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऐसे में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर आम लोगों को रूट डायवर्जन की जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, जब तक यह धरना जारी रहेगा, तब तक के लिए हिमालय र्मा पर स्थित सेक्टर 51/52 लाइट पॉइंट से लेकर मटोर बैरियर तक सड़क परिवहन के लिए बंद रहेगी। इसके अलावा मोहाली के वाईपीएस चौक से लेकर सेक्टर 51/52 तक ट्रैफिक लाइट पॉइंट बंद रहेगा। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जैसे ही बैरियर के पास से धरना खत्म होगा, उसकी जानकारी आम लोगों को दे दी जाएगी। पुलिस ने चंडीगढ़ से मोहाली जाने वाले वाहन चालकों को कुछ वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने का सुझाव दिया है।
वाहन चालक कर सकते हैं इन रास्तों का उपयोग
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, जो वाहन चालक चंडीगढ़ से मोहाली जाना चाहते हैं वे सरोवर पथ पर स्थित सेक्टर 44/45/50/51 लाइट पॉइंट से जा सकते हैं। इसके अलावा जन मार्ग से मोहाली जाने वाले वाहन चालक सेक्टर 42/43/52/53 लाइट पॉइंट से मोहाली जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिया है कि, सड़कों पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए वाहन चालक इन वैकल्पिक रुट की ही उपयोग करें।
मोहाली की तरफ भी रोड डायवर्ट
चंडीगढ़ के अलावा मोहाली में भी इस प्रदर्शन के कारण रोड डायवर्जन किया गया है। मोहाली पुलिस के अनुसार, पंजाब के विभिन्न जिलों से आए हजारों सिख प्रदर्शनकारी अब मोहाली के फेज 8 स्थित अंब साहिब गुरुद्वारे के पास एकत्रित हो रहे हैं। यहां पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही टेंट लगाया दिया है। जिसके कारण फेज 8 को ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद कर हिदा गया है। ट्रैफिक पुलिस यहां आने वाले वाहनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited