Chandigarh: टॉय गन दिखाकर कार चालक को लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार, यूं खुला राज

Chandigarh: नए साल के जश्न के दौरान चंडीगढ़ के मनीमाजरा इलाके में गन प्‍वाइंट पर एक दंपत्ति से कार लूटने वाले दोनों लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके। दोनों आरोपियों ने टॉय गन दिखाकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया था।

Car robbery in Chandigarh

कार लूट के आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आरोपियों से लूट की कार और टॉय गन बरामद
  • दोनों आरोपी नशे के आदी, पहले से दर्ज कई केस
  • सीसीटीवी कैमरों और फास्टैग के जरिए पुलिस ने दबोचा

Chandigarh: नए साल के जश्न पर चंडीगढ़ की सड़कों पर सुरक्षा और कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इन दिनों चप्‍पे-चप्‍पे में पुलिस नजर आ रही थी, लेकिन पुलिस की इस चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच भी मनीमाजरा में गन प्‍वाइंट पर एक कार लूट की वारदात हो गई। हथियारबंद लुटेरों ने शॉपिंग करने के बाद निकलते एक दंपत्ति से उनकी कार छीन ली और फरार हो गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। हालांकि पुलिस ने अब लूट के इस मामले का खुलासा करते हुए कार लूट में शामिल दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इस लूट से जुड़ी हैरान करने वाली जानकारी भी दी है। पुलिस के अनुसार, लूट की इस वारदात को टॉय गन के बल पर अंजाम दिया गया था।

चंडीगढ़ पुलिस ने इन लुटेरों के कब्जे से लूटी गई कार और एक टॉय पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीरकपुर में रहने वाले अमित और पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के सतविंदर के तौर पर की है। इन आरोपियों के खिलाफ जीरकपुर के ढकोली निवासी सम्मी कुमार की शिकायत पर मनीमाजरा थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 और 397 एवं आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस दोनों आरोपियों की रिमांड हासिल कर लूट की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

टॉय पिस्टल के दम पर लूटी थी कार

चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता सम्‍मी कुमार अपनी पत्‍नी के साथ 31 दिसंबर को मनीमाजरा शॉपिंग के लिए गए थे। दोनों जैसे ही शॉपिंग के बाद अपनी कार में बैठने लगे, तभी अचानक पिछली सीट का दरवाजा खोल एक व्यक्ति अंदर आ गया और उसने गनप्वाइंट पर शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी को धमका कर कार से बाहर निकाल दिया। इसके बाद एक और युवक पहुंचा और दोनों कार लेकर वहां से भाग गए। घटना की जानकारी तत्‍काल पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस इन आरोपियों की भनक नहीं लगी। हालांकि सीसीटीवी कैमरों और कार के फास्टैग के जरिए पुलिस ने ट्रैकिंग कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अमित मूलरूप से पंजाब के बरनाला का रहने वाला है। इस आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस और मारपीट का मामला चल रहा है। यह आरोपी नशे का आदी है। वहीं, आरोपी सतविंदर राजपुरा के ही एक हॉस्पिटल की कैंटीन में काम करता है। इस आरोपी पर भी एनडीपीएस के तीन केस दर्ज हैं। दोनों आरोपियों की जान-पहचान नाभा जेल में सजा के दौरान हुई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited