Chandigarh: सेक्टर-16 अस्पताल में दो गुटों के बीच जमकर चले डंडे, दर्जनों गाड़ियां तोड़ीं, हॉस्पिटल में दहशत

Chandigarh: चंडीगढ़ के सेक्‍टर-16 अस्‍पताल परिसर में दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों में यह झगड़ा खरड़ इलाके में हो रहे एक फंक्‍शन में शुरू हुआ था। जिसके बाद एक पक्ष बचने के लिए अस्‍पताल पहुंच गया। जहां पर पीछा कर रहे दूसरे पक्ष ने पहुंच कर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने इस मारपीट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आरोपियों को पेशी के लिए ले जाती पुलिस टीम

मुख्य बातें
  • दोनों पक्षों के बीच खरड़ इलाके के एक फंक्‍शन में शुरू हुई मारपीट
  • एक पक्ष दूसरे पक्ष से बचने के लिए पहुंचा था अस्‍पताल के अंदर
  • पुलिस ने मारपीट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chandigarh: खरड़ इलाके में एक फंक्शन के दौरान कहासुनी और नोकझोंक कुछ ही देर में मारपीट में बदल गई। हालांकि इस झगड़े को वहां मौजूद दूसरे लोगों ने खत्‍म करवा दिया। इसके बाद दोनों गुट वहां से अपनी-अपनी गाड़ियों में निकल गए। इनमें से एक गुट गाड़ी से निकला तो स्कार्पियो पर सवार दूसरे गुटा ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद गाड़ी में सवार युवकों ने खुद को बचाने के लिए गाड़ी समेत चंडीगढ़ सेक्टर 16 के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में घुस गए। लेकिन यहां पर भी स्कार्पियो गाड़ी पर सवार युवक ने पीछा नहीं छोड़ा और अस्पताल के अंदर आकर मारपीट शुरू कर दी। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर डंडे और लात-घूसों से हमला बोल दिया। इस मारपीट में वहां खड़ी करीब दर्जन भर गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त हो गईं। इस घटना से अस्‍पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
संबंधित खबरें
घटना की जानकारी तत्‍काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों का पीछा कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। मारपीट की यह पूरी घटना अस्‍पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसे पुलिस ने जब्‍त कर लिया। चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार आरोपी युवकों में कुछ लॉ के स्टूडेंट्स हैं। इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें

अस्‍पताल परिसर में फैली दहशत

अस्‍पताल परिसर में दिन-दहाडे़ घटी इस घटना से वहां मौजूद मरीजों व उनके परिजनों में दहशत और अफरा-तफरी पैदा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल की सिक्योरिटी गार्ड भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। हालांकि तब तक मारपीट करने वाले आरोपी युवक वहां से भाग चुके थे। दूसरी तरफ इस मारपीट में घायल युवकों को तुरंत फर्स्ट एड दी गई। इस घटना से काफी देर तक हॉस्पिटल में तनाव का माहौल बना रहा। चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी युवकों की पहचान गौरव, आयुष, विकास, आदित्य और उज्जवल के रूप की है। यह सभी आरोपी खरड़, मोहाली और हरियाणा के रहने वाले हैं। इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को सभी आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
संबंधित खबरें
End Of Feed