Chandigarh News: वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन
President Droupadi Murmu: 12 अक्टूबर को अपने तीर्थ यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कटरा में ₹15 करोड़ से बने स्काईवॉक और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन कर सकती हैं। बात दें श्रीधर भवन की लिफ्ट के पास स्काईवॉक की लंबाई भी बढ़ाई गई है।
Chandigarh News: वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन (तस्वीर: Twitter)
Droupadi Murmu: माता वैष्णो देवी के भक्तजनों और तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कटरा में श्री माता वैष्णो देवी की अपनी तीर्थ यात्रा के दौरान स्काईवॉक और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन कर सकती हैं। वहीं,अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 अक्टूबर को कटरा में श्री माता वैष्णो देवी तीर्थ की अपनी यात्रा करेंगी। इस दौरान वह ₹15 करोड़ से बने स्काईवॉक और पुनर्निर्मित पार्वती भवन का उद्घाटन कर सकती हैं।
वहीं, तीर्थयात्रियों के लिए प्रवेश मार्ग के रूप में काम करने के लिए स्काईवॉक मौजूदा ट्रैक से 20 फीट की ऊंचाई पर 2.5 मीटर चौड़ा पैदल यात्री फ्लाईओवर बनने जा रहा है। ऐसा इसलिए कि पिछले साल जनवरी 2022 में एक भगदड़ में 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थीं।
हालांकि श्रीधर भवन की लिफ्ट के पास स्काईवॉक की लंबाई भी बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि शरुआती दौर में यह योजना बनाई गई थी कि दूसरी मंजिल तक जाने के लिए गलियारे का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इमारत पुरानी होने की वजह से मना कर दिया गया। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि 'श्रीधर भवन की लिफ्ट के पास स्काईवॉक की लंबाई बढ़ाई गई। प्रारंभ में यह योजना बनाई गई थी कि दूसरी मंजिल के गलियारे का उपयोग किया जाएगा। हालाँकि, यह देखा गया कि इमारत पुरानी थी और रेट्रोफिटिंग की सलाह नहीं दी गई थी'।
बता दें स्काईवॉक को फिर से तैयार करने का निर्णय 1 जनवरी, 2022 को भगदड़ के बाद लिया गया था, जिसमें 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी। उस समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक जांच पैनल का गठन किया था। इसके बाद 200 मीटर के स्काईवॉक को 50 मीटर तक बढ़ाया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited