एक महीने बंद रहेगा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का ये प्लेटफॉर्म, जानिए क्यों लेट है पुनर्विकास का काम
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) को पुनर्विकसित करने की परियोजना धीमी गति से चलने के कारण उसे दिसंबर 2024 तक पूरा करने के लिए बढ़ा दिया गया है। उधर, प्लेटफार्म-1 और 2 के बीच एक कॉनकोर्स विकसित करने के बाद जुलाई भर के लिए प्लेटफार्म नंबर-1 पूरी तरह बंद रहेगा।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
चंडीगढ़: चंडीगढ रेलवे स्टेशन (Chandigarh Railway Station) पर 462 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना विलंबित होती जा रही है। इस परियोजना को शुरुआती दौर में मई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, समय से निर्माण कार्य पूरा न होने की वजह से इसे 6 महीने आगे तक बढ़ाकर दिसंबर 2024 तक डेडलाइन रखी गई है। उधर, रेलवे नई इमारतों और पहले से बने प्लेटफार्म-1 और 2 के बीच एक कॉनकोर्स विकसित करने के बाद जुलाई भर के लिए प्लेटफार्म नंबर-1 को पूरी तरह बंद कर देगा।
धूप से बचाव के लिए नहीं है शेड
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि काम में देरी मुख्य रूप से प्लेटफार्म के अधूरे काम की वजह से हुई है, जिसके कारण ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करना पड़ेगा, जिससे व्यवधान उत्पन्न होगा। ऐसी असुविधा से बचने और सुगम यात्रा अनुभव के लिए परियोजना की समयसीमा बढ़ा दी है। वर्तमान में पुनर्विकास का 67 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उधर, प्लेटफार्म-2 पर चल रहे निर्माण कार्यों के कारण शेड नहीं है। इससे यात्रियों को गर्मी का दंश झेलना पड़ रहा है, जिससे कई लोगों को सीढ़ियों के नीचे शरण लेनी पड़ती है।
यह भी पढे़ं - Bareilly Metro: पहाड़ों के प्रवेश द्वार में दौड़ेगी मेट्रो, अब झुमका नगरी वाले करेंगे AC में सफर
पूछताछ काउंटर-फूड कोर्ट होगा शामिल
शेष कार्य में एक एयर कॉनकोर्स, चार अत्याधुनिक फुट ओवरब्रिज, पंचकुला की ओर पार्किंग क्षेत्र और पूरे रेलवे स्टेशन पर एक उचित छत निर्माण शामिल है। रेलवे ट्रैक पर फैले एयर कॉनकोर्स के निर्माण के लिए ट्रेनों को डायवर्ट करने की आवश्यकता महसूस होगी। इसके अलावा बिजली आपूर्ति लाइनों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करना पड़ेगा। इस हाईटेक स्टेशन में अत्याधुनिक लॉबी, एक फूड कोर्ट, एक सशुल्क लाउंज, एक पूछताछ काउंटर, कार्यालय स्थान और खुदरा क्षेत्र शामिल होंगे।
उधर, पंचकुला की ओर कम से कम नौ वाणिज्यिक स्थलों के साथ चार एकड़ में फैले एक बड़े पार्किंग क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। दरअसल, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जो ट्राइसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला को सेवा प्रदान करता है। इस प्रोजेक्ट को 2022 में मेसर्स अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (प्राइवेट) लिमिटेड को दिया गया था। इसके अपग्रेडेशन का कार्य 2023 में शुरू हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited