चंडीगढ़ पुलिस का गजब कारनामा : दो बच्‍चों के पिता को बताया नाबालिग और काटा चालान, कोर्ट पहुंचा विवाद

Chandigarh News : चंडीगढ़ में पुलिस ने पैदल स्‍कूटर लेकर जा रहे शख्‍स को नाबालिग बताकर उसका चालान काट दिया। पुलिस को समझाने के बाद भी जब उसे राहत नहीं मिली तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

चंडीगढ़ में दो बच्‍चों के पिता का कटा चालान। (सांकेतिक चित्र)

Chandigarh News : वैसे तो कहा जाता है कि पुलिस जनता की मदद करने के लिए होती है, लेकिन कई बार पुलिस की लापरवाही के कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही वाकया इस बार सामने आया है चंड़ीगढ़ से, जाहं पुलिस ने दो बच्‍चों के पिता का चालान उन्‍हें नाबालिग यानि अंडरएज बताकर काट दिया। धूप में स्‍कूटर लेकर जा रहा युवक काफी देर तक पुलिस के सामने गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी अपनी बात पर अड़ा रहा। काफी जद्दोजहद के बाद पीड़ित ने कोर्ट की चौखट तक पहुंचा और गुहार लगाई।

ये है पूरा मामला

मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी राजू मैकेनिक हैं और चंडीगढ़ में रहते हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि वर्ष 2023 में जब वह अपने स्‍कूटर की रिपेयरिंग कराने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने उन्‍हें रोक लिया और अंडरएज बताते हुए उनके वाहन को पुलिस चौकी मकें जब्‍त करा लिया। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस न होने और अंडर एज ड्राइविंग करने समेत कई नियमों का उल्लंघन बताकर चालान काट दिया था। इस दौरान पीड़ित ने कई बार अपनी उम्र बताई और खुद को दो बच्‍चों का पिता बताया, लेकिन पुलिस उसकी एक भी सुनने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद पीड़ित को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

पीड़ित पक्ष की दलील भी सुनिए

End Of Feed