Chandigarh News: बीच बाजार भिड़े दो ज्वेलर्स, पुलिस के सामने ही जमकर चले लात घूंसे, मचा हड़कंप

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्‍टर-8बी मार्केट में गुरुवार शाम को दो ज्‍वेलर्स के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट करने के अलावा कुर्सियां और ईंट-पत्‍थर भी फेंके। जिससे दोनों शॉप्स में भारी नुकसान हुआ है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

चंडीगढ़ में पुलिस के सामने भिड़े दो ज्वेलर्स, जमकर हुई मारपीट

मुख्य बातें
  • गुरुवार शाम को ग्राहक को लेकर दोनों पक्षों में शुरू हुआ विवाद
  • पुलिस के सामने ही होती रही मारपीट और दुकानों में तोड़फोड़
  • दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ दी शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच

Chandigarh News: दिवाली त्‍योहार (Diwali) को लेकर इस समय बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। बाजार में लोगों को पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों (Shopkeepers) के बीच भी जमकर कंपटीशन हो रहा है। हालांकि कई जगहों पर यह कंपटीशन अब आपसी तनाव में बदलने लगा है। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार शाम को चंडीगढ़ के सेक्टर-8बी मार्केट में देखने को मिला। यहां पर दो ज्‍वेलर्स ग्राहक को लेकर आपस में ऐसे भिड़े (Fight) की पूरे बाजार में हंगामा मच गया। दोनों दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई है। बाद में मामला इतना बढ़ा गया कि एक-दूसरे पर कुर्सियां, लात—घूंसे भी खूब चले। झगड़ा होने की जानकारी मिलने पर दुकानदारों के समर्थक और पुलिस भी आ गए। इसके बाद पुलिस के सामने ही लात घूंसों के साथ दोनों पक्षों में ईंट-पत्‍थर भी जमकर बरसाए।

संबंधित खबरें

इस मारपीट में दोनों पक्षों की ज्वेलरी शॉप्स में भारी नुकसान हुआ है। मारपीट की यह पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके फुटेज को पुलिस ने अपने कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज किया है। मारपीट की इस घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मची रही।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed