Chandigarh Weather Update: मौसम न कर दे आपकी न्‍यू ईयर पार्टी खराब, घर से निकलने से पहले जान लें चंडीगढ़ का मौसम अलर्ट

Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण सर्दी का आगाज नए साल के साथ हो जाएगा। आईएमडी के अनुसार नए साल के पहले दिन से चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा और शीतलहर का कहर जारी हो जाएगा। वहीं 31 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है, ऐसे में मौसम के अलर्ट को ध्‍यान में रखकर घर से बाहर निकलें।

चंडीगढ़ में 31 दिसंबर की रात से भीषण ठंड की चेतावनी

मुख्य बातें
  • चंडीगढ़ में 31 दिसंबर को हल्‍की बारिश की संभावना
  • 31 दिसंबर की शाम से ही मौसम में दिखने लगेगा बड़ा बदलाव
  • 1 से 4 जनवरी तक लोगों को करना पड़ेगा कोल्‍ड डे का सामना

Chandigarh Weather Update: उत्तर भारत में भीषण सर्दी का आगाज नए साल के साथ हो जाएगा। आईएमडी के अनुसार 2023 के पहले दिन से चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा होने के साथ शीतलहर का कहर जारी हो जाएगा। लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। जिससे न्‍यूनतम तापमान भी लुढ़कर कर 4 डिग्री के नीचे जा सकता है। इसके साथ ही चंडीगढ़ में बारिश की संभावना भी बन रही है। ऐसे में अगर आप न्‍यू ईयर पार्टी का प्‍लान बना रहे हैं तो मौसम के अलर्ट को ध्‍यान में रखकर घर से बाहर निकलें।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 20.2 और न्‍यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान कामोबश यही रहने की संभावना है। 31 दिसंबर को चंडीगढ़ में हल्‍की बारिश की भी संभावन बन रही है। हालांकि 1 जनवरी से तापमान में जबरदस्‍त गिरावट शुरू हो जाएगी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 1 से 4 जनवरी के बीच चंडीगढ़ में शीतलहर फिर से शुरू हो जाएगी। जो लोगों को काड़ाके की ठंड का एहसास कराएगी।

संबंधित खबरें

31 दिसंबर की शाम से मौसम में दिखने लगेगा बड़ा बदलावआईएमडी के अनुसार, नए साल के पहले दिन चंडीगढ़ में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा। इस समय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिसका असर 31 दिसंबर की शाम से चंडीगढ़ में दिखने लगेगा। शाम को ही घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 1 जनवरी से 2 जनवरी तक कोल्‍ड डे रहेगा। मतलब तापमान जहां 4 डिग्री या इससे नीचे रहने का अनुमान है, वहीं शीतलहर और कोहरा भी देखने को मिलेगा। इससे लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो जाएंगे। बता दें कि, मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान जब 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है तो आईएमडी शीतलहर की घोषणा करता है। वहीं, जब दिन का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच जाता है तो उस दिन को कोल्ड डे घोषित किया जाता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed