Chandigarh Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी तो चंडीगढ़ में दो दिन बारिश का अलर्ट, जानें गुरुवार का तापमान

Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ के लोगों को बुधवार को ठंड से थोड़ी राहत मिली। सुबह कोहरा नजर आया, लेकिन धूप खिलने से मौसम साफ हो गया। हालांकि तेज सर्द हवाएं दिन में भी ठिठुरन पैदा कर रही हैं। गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 17 और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा चंडीगढ़ का मौसम, दो दिन बारिश का अलर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मौसम विभाग का पूर्वनुमान पैदा कर रहा है सिहरन पैदा
  • दो दिन ठंड से राहत मिलने के बाद नए साल से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
  • वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय हो जाने के बाद बर्फीली हवाओं के साथ बढ़ेगी ठंड

Chandigarh Weather Update: इस साल देरी से शुरू हुई ठंड दिसंबर के आखिरी सप्‍ताह में जमकर अपना कहर बरपा रही है। पहाड़ों पर हुई हल्की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। सर्द बर्फीली हवाओं ने दिन को भी रात जैसा ठंडा बना दिया है। इसका सबसे ज्‍यादा असर चंडीगढ़ में देखने को मिल रहा है। यहां के न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से काफी कम बना हुआ है। बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है। बुधवार को धूप खिली होने के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। वहीं गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 17 और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अंदेशा है। इस कंपकंपा देने वाली ठंड में मौसम विभाग का पूर्वनुमान और ज्‍यादा सिहरन पैदा कर रहा है।

मौसम विभाग ने 29 दिसंबर की रात को हिमालय के ऊपरी इलाकों में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रही है। जिसकी वजह से 29 और 30 दिसंबर को यहां बर्फबारी हो सकती है। साथ ही इसकी वजह से पंजाब और चंडीगढ़ में इन दो दिन हल्‍की से मध्‍यम बारिश की संभावना बन रही है। इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर दो दिन मैदानी इलाकों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके जाते ही 31 दिसंबर से लोगों को बर्फीली हवाओं के साथ जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

चंडीगढ़ का तापमान पहुंच सकता है 2 से 4 डिग्री पर

End Of Feed