Haryana News: हरियाणा के पत्रकारों को मिलेगी 15 हजार पेंशन, जानें कौन है पात्र

हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अब 10 की जगह 15 हजार रुपये पेंशन मिलेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस वार्ता के दौरान ये बड़ा ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

चंढीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। जो मान्यता प्राप्त पत्रकार राज्य के लिए लिखते हैं, उनकी पेंशन 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार कर दी है। इससे पहले सीएम ने राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली पेंशन की राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा प्रेस वार्ता में सीएम खट्टर ने कहा नूंह हिंसा में हुए नुकसान की नियमानुसार भरपाई की जाएगी और पहचाने गए दंगाइयों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
सीएम कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा-20 साल से पत्रकारिता कर रहे या जिनकी उम्र 60 वर्ष से उपर है, उनकी पेंशन की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करने का राज्य सरकार ने मसौदा पास किया है। सीएम की योजना में हरियाणा का रहने वाला पत्रकार या जो हरियाणा राज्य के लिए लिखता हो उसे इस क्राइटेरिया में रखा जाएगा। सीएम के इस ऐलान के बाद राज्य के पत्रकारों में खुशी की लहर है।
End Of Feed