Chandigarh News: नकली सीबीआई अधिकारी बन असली पुलिस के साथ पहुंचा करोड़ों की कोठी खाली कराने

Chandigarh News: पंचकूला में एक व्‍यक्ति नकली सीबीआई अधिकारी बन एक कोठी पर कब्‍जा करने पहुंचा। हैरानी की बात यह कि आरोपी अपने साथ असली पुलिस भी ले गया था। पुलिस भी बगैर आरोपी से पूछताछ के उसके साथ चली गई। हालांकि मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

नकली सीबीआई अधिकारी बना सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार।

मुख्य बातें
  1. आरोपी दिल्ली में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर है तैनात
  2. मोबाइल और कैश की डिमांड पर पीड़ितों ने बुला ली पुलिस
  3. आरोपी हुआ गिरफ्तार, पुलिस लापरवाही की जांच भी शुरू

Chandigarh News: पंचकूला में जालसाजी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सभी को हैरान कर दिया। एक व्‍यक्ति स्‍पेशल 26 फिल्‍म की तरह नकली सीबीआई अधिकारी बनकर पहले पुलिस चौकी पहुंचा और फिर वहां से असली पुलिस को अपने साथ साथ लेकर सेक्टर-2 स्थित करोड़ों की कोठी खाली कराने पहुंच गया। आरोपी ने कोठी में तीन घंटे परिवार पर रौब झाड़ते हुए खूब खातिरदारी करवाई। साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों को पूरे घर की वीडियो बनाने का आदेश दिया और पुलिसकर्मी भी सभी आदेशों का घंटों तक पालन करते रहे। मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरोपी ने पीड़ित परिवार से मोबाइल और कैश की डिमांड कर दी। पीड़ितों ने शक होने पर पुलिस बुला ली। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।

संबंधित खबरें

सेक्टर-5 थाना पुलिस ने नकली सीबीआई अफसर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। यहां की गई सख्‍त पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी मूलरूप से लखनऊ का रहने वाला और दिल्ली में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। आरोपी अपने एक रिश्तेदार के कहने पर कोठी खाली करवाने पहुंचा था। उसने सभी को जेल में डलवाने की धमकी दी थी। इस संबंध में सेक्टर-2 निवासी बब्बन जैदी की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित खबरें

एंटी नेशनल एक्टिविटी मामले में पूछताछ के बहाने ले गया था पुलिसशिकायतकर्ता बब्बन जैदी ने बताया कि, उसका कोठी को लेकर अपनी बहनों से विवाद चल रहा है। आरोपी अपने साथ दो पुलिसकर्मी को लेकर कोठी खाली कराने आया था। आरोपी खुद को सीबीआई अफसर बताते हुए पूछताछ करने लगा। आरोपी के साथ पुलिस मुलाजिम देख उसे भी विश्वास हो गया की सीबीआई अफसर है।

संबंधित खबरें
End Of Feed