Chandigarh News: रामलीला देखने गए भाइयों पर जानलेवा हमला, दोनों गंभीर

Chandigarh News: पुरानी रंजिश में रामलीला देखने गए एक युवक पर करीब दर्जन भर लोगों ने हमला बोल दिया। छोटे भाई को बचाने जब बड़ा भाई पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी जानलेवा हमला किया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है।

चंडीगढ़ में रामलीला देखने के दौरान हमला

मुख्य बातें
  • आरोपी पक्ष और पीड़ितों में पहले से था झगड़ा
  • रामलीला ग्राउंड में छोटे भाई को घेर कर हमल
  • पुलिस ने दर्ज किया नामजद मामला,सभी आरोपी फरार

Chandigarh Crime News: शहर के मलोया इलाके में रामलीला देखने गए दो सगे भाइयों पर देर रात रंजिशन करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। इस जानलेवा हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पीड़ितों के माता-पिता ने दोनों को ऑटो से जीएमएसएच-16 पहुंचाया। डाक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। जहां पर इलाज चल रहा है। मलोया थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

घायलों के पिता राम निहाल यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, इस जानलेवा हमले में उनका बड़ा बेटा 32 वर्षीय कपूर यादव और छोटा बेटा 24 वर्षीय राजू यादव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार, उनकी बड़ी बहु अपनी बेटी को लेकर पास में हो रही रामलीला देखने गई थी। वहां से भागते हुए बहु घर पहुंची और बताया कि देवर राजू पर कुछ लोगों लाठी, रॉड, धारदार हथियार से रामलीला ग्राउंड के पास मार रहे हैं। यह सुन बड़ा भाई कपूर बचाने के लिए वहां भागा।

छोटे भाई को बचाने गए बड़े भाई पर बोल दिया हमलाकपूर ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि जब मैं रामलीला ग्राउंड पहुंचा तो वहां पर एक दर्जन ये ज्‍यादा लोग उनके छोटे भाई राजू पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। जब उसने भाई को बचाने की कोशिश की तो आरोपितों ने उस पर भी हमला बोल दिया। जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़ितों के पिता ने कहा कि कुछ दिन पहले आरोपित पक्ष से झगड़ा हुआ था और उस मामले में मलोया थाने में दोनों पक्षों का समझौता भी हो गया था। लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने उसके दोनों बेटों पर जानलेवा हमला किया। इस मामले में पुलिस ने रविंदर, अरुण भारती, ऋशन के खिलाफ नामजद व इनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

End Of Feed