Rajnath Singh आज वायुसेना हेरिटेज सेंटर का करेंगे उद्घाटन, चंडीगढ़ में कुछ इस तरह रहेगा रूट

Rajnath Singh in Chandigarh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ में वायुसेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे रायपुरकलां में गौशाला का उद्घाटन और दो छात्रावास का शिलान्‍यास भी करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।

Rajnath Singh in Chandigarh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वे सेक्टर-18 के सरकारी प्रेस इमारत में नवनिर्मित वायुसेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सुबह 10:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद 11 बजे रक्षा मंत्री हेरि‍टेज सेंटर पहुंचेंगे। बता दें कि कार्यक्रम की सुरक्षा को देखते हुए सेंटर के पास निगरानी तेज कर दी गई है। वहीं, इसके पास पार्किंग एरिया में लगे मिग-21 के कॉकपिट पर बैठकर भी राज नाथ सिंह जायजा लेंगे। चंडीगढ़ में राजनाथ सिंह करीब दो घंटे तक रहेंगे। इस दौरान रक्षा मंत्री हेरिटेज म्यूजियम, लॉन एरिया में बने वेनियर शॉप का भी जायजा लेने के लिए पहुंचेंगे।

संबंधित खबरें

कुछ इस तरह रहेगा रक्षा मंत्री का कार्यक्रम

संबंधित खबरें

  • दोपहर 11:11 से 11:13 बजे - वायुसेना हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन
  • दोपहर 11:14 से 11:30 बजे - हेरिटेज म्यूजियम का दौरा
  • दोपहर 11:31 से 11:32 बजे - सोवेनियर शॉप का दौरा
  • दोपहर 11:33 से 11:35 बजे - एचपीटी-32 एयरक्राफ्ट का जायजा
  • दोपहर 11:36 से 11:38 बजे - एयरक्राफ्ट मिग-23 के साथ फोटो सेशन
  • दोपहर 11:39 से 11.45 बजे - तीन अन्‍य प्रोजेक्‍ट्स का उद्घाटन
  • दोपहर तीन बजे - रायपुरकलां में गौशाला का उद्घाटन और दो छात्रावास का शिलान्‍यास
शहर भर में रहेगा डायवर्जन

संबंधित खबरें
End Of Feed