Delhi-Katra Expressway: जंगल, वादियां और घाटियों के बीच सफर होगा सुहाना, खुलने वाला है 670 KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे!
Delhi-Katra-Amritsar Expressway Opening Date: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी है। यह हाईटेक सड़क मार्ग साल 2025 के अंत तक आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। लेकिन, हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक 113 किलोमीटर का एक पार्ट बनकर तैयार है, जिसे जल्द ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। आइये जानते हैं यह हाईटेक मार्ग किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा?
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे रूट नक्शा
Delhi-Katra-Amritsar Expressway Opening Date: दिल्ली से हरियाणा के विभिन्न शहरों तक सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेनों की मारामारी से छुटकारा मिलने वाला है। जी, हां हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक 113 किलोमीटर लंबा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का एक पार्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से हरियाणा के तमाम शहरों के बीच आवागमन सुगम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) का हिस्सा है। 670 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा के समय को चार घंटे कम कर देगा। आइये जानते हैं यह सड़क मार्ग किन राज्यों को कवर करेगा और इसका रूट मैप क्या है?
तीन राज्यों को देगा लाइफलाइन
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे देश के तीन राज्यों को आपस में जोड़ता है। यह दिल्ली के बहादुरगढ़ से शुरू होकर जम्मू और कश्मीर के कटरा तक नकोदर और गुरदापुर से होकर गुजरेगा। इसके दो हिस्से दिल्ली से नकोदर 397 किमी. नेशनल एक्सप्रेसवे-5 (National Expressway-5) है, जबकि दूसरा हिस्सा अमृतसर से नकोदर तक 99 किमी. नेशनल एक्सप्रेसवे-5 ए (National Expressway-5 A) है।
यह भी पढ़ें - बिहार से दिल्ली का सफर होगा बिल्कुल आसान, जुड़ने वाले हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-पटना-बक्सर NH-922
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे यात्रा समय
कुल 670 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और अमृतसर के मध्य यात्रा के समय में बड़ी कटौती करेगा। अभी इतनी दूरी को कवर करने में 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन इसके खुलने से महज 4 घंटे में यात्रा कंपलीट होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली और कटरा के बीच वर्तमान में 14 घंटे लगने वाले समय को कम करके 6 घंटे कर देगा। यानी यात्रा का समय लगभग 120-110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से कवर किया जा सकेगा। इस मार्ग से दिल्ली और अमृतसर के बीच कुल दूरी 405 किलोमीटर हो जाएगी, जबकि दिल्ली और कटरा के बीच मौजूरा दूरी 727 किमी. से घटकर 588 किलोमीटर हो जाएगी।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे रूट मैप
हरियाणा में कनेक्टिविटी
- झज्जर जिला- जसौर खीरी
- रोहतक- हसनगढ़, सांपला-खरदौसा
- सोनीपत - लहकन माजरा और गोहना
- जींद- जींद औस असंद
- कैथल-नरवाना कैथल
पंजाब में कनेक्टिविटी
- पटियाला-कैथल-खनौरी
- संगरूर-रोशनवाला-भनावीगढ़
- मालेरकोटला- मालेरकोटला और नाभा
- लुधियाना-रायकोट-जोधन-लुधियाना रोड
- जालंधर-नकोदर-फगवाड़ा
- कपूरथला-फिरोजपुर-सुलतानपुर लोधी-कपूरथला रोड
- तरनतारन-तरनतारन-गोइंदवाल साहिब-कपूरथला रोड
- अमृतसर-अमृतसर बाईपास, अमृतसर-बटाला-गुरदासपुर रोड
- गुरदासपुर-अमृतसर और श्री हरगोबिंदपुर NH-50A अमृतसर-श्री हरगोबिंदपुर-उमर टांडा-होशियारपुर रोड
- पठानकोट-भोआ-सुंदर चक
जम्मू में कनेक्टिविटी
- जम्मू
- कठुआ
जानकारी | विवरण |
एक्सप्रेसवे का नाम | दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे |
एक्सप्रेसवे की लंबाई | 670 किलोमीटर |
दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे लेन संख्या | 4 (8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है) |
दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे की लागत | 35,000 करोड़ |
एक्सप्रेसवे का शुरुआती बिंदु | जसौर खीरी गांव (बहादुरगढ़ बॉर्डर दिल्ली) |
एक्सप्रेसवे का अंतिम बिंदु | कटरा (जम्मू-कश्मीर) |
निर्माणकर्ता एजेंसी | एनएचएआई |
कार्य प्रारंभ तिथि | 2017 |
कार्य पूर्ण होने की तिथि | दिसंबर 2025 |
दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से किया जा रहा है। इसका कई फेज में निर्माण कराया जा रहा है। हरियाणा में केएमपी (सोनीपत से पात्राण, कैथल) तक 113 किमी. का काम पूरा चुका है। कुल मिलाकर सोनीपत से पंजाब बॉर्डर तक एक्सप्रेसवे बनकर पूरी तरह तैयार है।
श्रीनगर पहुंचने में होगी आसानी
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के खुलने से सफर आसान होगा। अभी वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाने के लिए रेल मार्ग से 11 से 12 घंटे का समय खर्च करना पड़ता है। लेकिन, इस सड़क मार्ग से खुलने से 6 से 7 घंटे कटरा तक पहुंचा जा सकेगा। इससे सीधे श्रीनगर पहुंचने में 8 घंटे का समय लगेगा। इसके तैयार होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान भी आनागमन करने में सुविधा होगी।
स्वर्ण मंदिर पहुंचने में नहीं लगेगी देर
इधर, अमृतसर पंजाब का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से महज 28 किलोमीटर दूर है। यहां पर स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) है, जहां सिख दर्म का पवित्र गुरुद्वारा है। इस एक्सप्रेसवे के पूर्ण रूप से चाले होने पर दिल्ली से अमृतसर महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण से सड़क मार्ग के किनारे विकास की अन्य परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी। इससे जुड़े शहरों के रियल स्टेट बिजनेस (Real State Bussines) में व्यापक तौर पर बढ़ोतरी देखी जाएगी। एक्सप्रेसवे के किनारे बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट, आद्योगिक इकाईयां खुलेंगी, जिससे स्थानीय लोगों के साथ अन्य लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 21 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली से लेकर बिहार तक ठंड का प्रकोप जारी, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 21 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, गन्ने से भरे ट्रैक्टर से टकराई बाइक; तीन युवकों की मौत
Aligarh Accident News: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक के बीच टक्कर, 5 की मौत और 15 लोगों घायल
लाल किला हो या हुमायूं टॉम्ब, DMRC ऐप पर दिल्ली के विभिन्न Monument की टिकट उपलब्ध
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited