Delhi-Katra Expressway: जंगल, वादियां और घाटियों के बीच सफर होगा सुहाना, खुलने वाला है 670 KM लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे!

Delhi-Katra-Amritsar Expressway Opening Date: दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को लेकर खुशखबरी है। यह हाईटेक सड़क मार्ग साल 2025 के अंत तक आम लोगों के लिए खोला जा सकता है। लेकिन, हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक 113 किलोमीटर का एक पार्ट बनकर तैयार है, जिसे जल्द ही ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा। आइये जानते हैं यह हाईटेक मार्ग किन शहरों को आपस में कनेक्ट करेगा?

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे रूट नक्शा

Delhi-Katra-Amritsar Expressway Opening Date: दिल्ली से हरियाणा के विभिन्न शहरों तक सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब ट्रेनों की मारामारी से छुटकारा मिलने वाला है। जी, हां हरियाणा से पंजाब बॉर्डर तक 113 किलोमीटर लंबा दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे का एक पार्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इसके खुलने से हरियाणा के तमाम शहरों के बीच आवागमन सुगम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना (Bharatmala Project) का हिस्सा है। 670 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा के समय को चार घंटे कम कर देगा। आइये जानते हैं यह सड़क मार्ग किन राज्यों को कवर करेगा और इसका रूट मैप क्या है?

एक्सप्रेसवे

तीन राज्यों को देगा लाइफलाइन

दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे देश के तीन राज्यों को आपस में जोड़ता है। यह दिल्ली के बहादुरगढ़ से शुरू होकर जम्मू और कश्मीर के कटरा तक नकोदर और गुरदापुर से होकर गुजरेगा। इसके दो हिस्से दिल्ली से नकोदर 397 किमी. नेशनल एक्सप्रेसवे-5 (National Expressway-5) है, जबकि दूसरा हिस्सा अमृतसर से नकोदर तक 99 किमी. नेशनल एक्सप्रेसवे-5 ए (National Expressway-5 A) है।

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे यात्रा समय

कुल 670 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और अमृतसर के मध्य यात्रा के समय में बड़ी कटौती करेगा। अभी इतनी दूरी को कवर करने में 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन इसके खुलने से महज 4 घंटे में यात्रा कंपलीट होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली और कटरा के बीच वर्तमान में 14 घंटे लगने वाले समय को कम करके 6 घंटे कर देगा। यानी यात्रा का समय लगभग 120-110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से कवर किया जा सकेगा। इस मार्ग से दिल्ली और अमृतसर के बीच कुल दूरी 405 किलोमीटर हो जाएगी, जबकि दिल्ली और कटरा के बीच मौजूरा दूरी 727 किमी. से घटकर 588 किलोमीटर हो जाएगी।

End Of Feed