Chandigarh: तेज हवा से शादी समारोह में टेंट गिरने से चंडीगढ़ डीजीपी व पत्नी गंभीर घायल, पीजीआई रेफर

Chandigarh: चंडीगढ़ के लेक क्‍लब में आयोजित एक शादी समारोह में टेंट गिरने से डीजीपी प्रवीर रंजन और उनकी पत्नी और डीएसपी गुरमुख सिंह घायल हो गए। यह शादी समारोह एक एसएचओ की बेटी का था। इस हादसे में तीनों को गंभीर चोटे आई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

डीजीपी प्रवीर रंजन

मुख्य बातें
  • लेक क्‍लब में हो रहा था एक एसएचओ की बेटी की शादी
  • हादसे में डीजीपी, उनकी पत्‍नी और एक डीएसपी घायल
  • डीजीपी और उनकी पत्‍नी के सिर पर गिरा लोहे का पिलर


Chandigarh: चंडीगढ़ में आयोजित एक शादी समारोह में बड़ा हादसा सामने आया है। इसमें चंडीगढ़ के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) प्रवीर रंजन और उनकी पत्नी और डीएसपी गुरमुख सिंह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लेक क्लब में चंडीगढ़ पुलिस के एक एसएचओ की बेटी का शादी समारोह चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए डीजीपी अपनी पत्‍नी के साथ पहुंचे थे। यहां लगा टेंट तेज हवाओं के कारण नीचे आ गिरा। टेंट के नीचे बैठे डीजीपी और उनकी पत्नी पर टेंट में लगा लोहे का पिलर आ गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया।

संबंधित खबरें

इस हादसे से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत डीजीपी, उनकी पत्नी और डीएसपी को लेकर सेक्टर 16 हॉस्पिटल पहुंचे। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को पीजीआई रैफर कर दिया गया। यहां के ट्रामा सेंटर में डीजपी व उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि लोहे का पिलर गिरने से डीजीपी का सिर फट गया। उनके सिर में 12 टांके आए हैं। वहीं उनकी पत्नी मालविका के सिर में भी 4 टांके आए हैं। इसके अलावा डीएसपी गुरमुख सिंह के सिर, कंधे और पीठ में गंभीर चोटें लगी हैं। हालांकि तीनों अब खतरे से बाहर हैं।

संबंधित खबरें

खुले में टैंट और हवा के दबाव से हादसाइस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि, लेक क्लब में सेक्टर 3 थाना के एसएचओ सुखदीप सिंह की बेटी की शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए डीजीपी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच किया जा रहा है। अभी तक के जांच में पता चला है कि शादी समारोह में कैटरिंग से लेकर टैंट आदि का प्रबंधन करने का ठेका बाहरी कांट्रैक्टर को दिया गया था। खुले में टैंट लगा होने के कारण जब तेज हवा चली तो उसके दबाव से टैंट उखड़ कर लोगों पर गिर पड़ा। फिलहाल पुलिस इस हादसे में लापरवाही के एंगल से जांच कर रही है। ठेकेदार और उसके कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed