Chandigarh: जेईई और नीट की तैयारी में विद्यार्थियों का मददगार बनेगा शिक्षा विभाग, मिलेंगे इतने रुपये

Chandigarh Jee Neet Exam Preparation: जेईई मेन्स और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग विद्यार्थियों का मददगार बनेगा। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी करवाने में मदद करेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए स्कूलों को बजट भी भेज दिया है।

शिक्षा विभाग बनेगा विद्यार्थियों का मददगार

मुख्य बातें
  • जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग करेगा मदद
  • 12वीं के विद्यार्थियों को स्टडी मैटीरियय मुहैया कराएगा विभाग
  • विभाग ने स्कूलों को भेज दिया बजट


Jee Neet Exam Preparation: इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन्स और मेडिकल कॉलेजों में नीट परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग तैयारी कराएगा। पंजाब के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जेईई और नीट की तैयारी करवाने में अब शिक्षा विभाग भी मददगार बनेगा। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को तैयारी के लिए नोट्स, असाइनमेंट और अन्य स्टडी मैटीरियल या फोटो कॉपी आदि के लिए नकद राशि भी दी जाएगी। हर एक विद्यार्थी को 190 रुपये दिए जाएंगे।

संबंधित खबरें

इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 51.35 लाख रुपये का बजट भेज दिया है, विभाग ने सभी जिलों के डीईओ को आदेश दिए हैं कि उक्त राशि स्कूलों तक पहुंचाई जाए। आपको बता दें कि सूबे के स्कूलों में जरूरतमंद घरों के बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए विभाग ने उठाया कदम बच्चों को नीट और जेईई की परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। यह राशि मेडिकल और नॉन मेडिकल के विद्यार्थियों में वितरित की जाएगी। इस संबंध में विभाग की ओर से पहले ही स्कूलों से विद्यार्थियों का विवरण मांग लिया गया था। इसके बाद यह राज्य के कुल 27,030 विद्यार्थियों के लिए राशि जारी कर दी गई है। विभाग ने तय किया है कि ग्रांट को नियम के अनुसार ही खर्च किया जाएगा। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के अनुसार, इस राशि को बच्चों की पढ़ाई पर खर्च किया जाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed