Sangrur Hooch Tragedy: जहरीली शराब मामले में अब तक आठ की गिरफ्तारी, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब में एथेनॉल का उपयोग किया गया था। इसके साथ ही इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

पंजाब में जहरीली शराब पीने से आठ की मौत।

Sangrur Hooch Tragedy: पंजाब जहरीली शराब मामले में एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने शनिवार कहा कि जो शराब पीकर लोगों की मौत हुई है उसमे एथेनॉल पाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। मालूम हो कि संगरूर में जहरीली शराब कांड में अब तक 20 लोगों की मौत हुई हैं और 23 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी

बता दें कि जहरीली शराब कांड को लेकर दिरबा सुनाम और चीमा पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। इसमें अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार लोगों में दो मास्टरमाइंड भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हरमनप्रीत सिंह और गुरलाल सिंह नाम के दो मुख्य आरोपी हैं और तीसरा आरोपी मनप्रीत मनी है। इसके अलावा 10 चिन्हित दोषी है।

उच्च स्तरीय टीम का गठन

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि पूरे मामले में सांठगांठ का पता लगाने के सिलसिले में पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लों की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी जांच की निगरानी करेगी।

End Of Feed