Electric Buses in Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज बेड़े में जल्द आएंगी 375 नई इलेक्ट्रिक बसें

Electric Buses in Haryana Roadways: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता वाली हाई पावर परचेज कमिटी (HPPC) ने इलेक्ट्रिक बसों समेत विभिन्न विभागों द्वारा 5,412 करोड़ रुपए के विभिन्न सामानों की खरीद को मंजूरी दे दी।

हरियाणा रोडवेज बेड़े में जुड़ेंगी और इलेक्ट्रिक बसें

Electric Buses in Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जल्द ही 375 नई इलेक्ट्रिक बसें जुड़ जाएंगी। इससे नागरिकों को सस्ती और सुरक्षित बस सेवाएं मिल जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण के अनुकूल भी होती हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता वाली हाई पावर परचेज कमिटी (HPPC) ने शुक्रवार को इलेक्ट्रिक बसों समेत विभिन्न विभागों द्वारा 5,412 करोड़ रुपए के विभिन्न सामानों की खरीद को मंजूरी दे दी। उसी में नई इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। सीएम खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद थे।

27 वस्तुओं को खरीद की दी गई मंजूरी

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 28 एजेंडों को उच्चाधिकार प्राप्त खरीद पैनल के समक्ष रखा गया और 27 वस्तुओं को मंजूरी दी गई। सीएम खट्टर ने कहा कि विभिन्न कंपनियों के साथ बातचीत के बाद रेट तय करने से करीब 85 करोड़ रुपए की बचत हुई। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के लिए करीब 4.50 लाख स्ट्रीट लाइटें खरीदने की भी स्वीकृति दी गई है।

End Of Feed