हरियाणा के लोगों को झटका.. महंगी हुई बिजली, इंडस्ट्री को भी राहत नहीं; जानें नए रेट

Haryana Electricity Rate: हरियाणा में 3 साल बाद बिजली का रेट बढ़ाया गया है। 1 अप्रैल से बिजली की दरें 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दी गई। हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (HERC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई टैरिफ दरें जारी की हैं। इसके अलावा इंड्रस्टी के लिए भी बिजली का रेट बढ़ाया गया है।

Electricity

सांकेतिक फोटो

Haryana Electricity Rate: हरियाणा के लोगों को जोर का झटका लगा है। प्रदेश में बिजली महंगी हो गई है। हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (HERC) की ओर से बिजली का रेट 20 से 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिया गया है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नई टैरिफ दरें जारी की गई हैं। यह नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो गई हैं। बिजली का रेट बढ़ने से करीब 81 लाख उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है।

इंडस्ट्री को भी राहत नहीं

हरियाणा में बिजली के रेट में 3 साल बाद इजाफा हुआ है। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही उद्योगों के लिए भी बिजली का रेट बढ़ा है। इंडस्ट्री के लिए हाई टेंशन लाइन सप्लाई में 30 से 35 पैसे और छोटे कारखानों की एलटी सप्लाई में 10 से 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है। इंडस्ट्री के लिए बल्क सप्लाई की दरें 40 पैसे तक बढ़ाई गई हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने साल 2022-23 में 150 यूनिट तक की खपत पर 25 पैसे प्रति यूनिट रेट को बढ़ाया था।

ये भी पढ़ें - वादियों में फर्राटा भरने के लिए हो जाएं तैयार, खोला गया जोजिला दर्रा; 32 दिन बाद कश्मीर घाटी से कनेक्ट हुआ लद्दाख

किसानों को लिए बिजली की दर

कृषि क्षेत्र के लिए बिजली की दर 7.35 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई है। यह दर पहले 6.48 रुपये प्रति यूनिट थी। हालांकि किसानों से सिर्फ 10 पैसे प्रति यूनिट ही लिया जाता है। जिसकी वजह से सरकार पर सब्सिडी का बोझ पड़ेगा। बिजली का नया टैरिफ आने से उपभोक्ताओं को अपने स्लैब के हिसाब से प्रति यूनिट 20 से 40 पैसे अतिरिक्त देने होंगे।

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरें

यूनिटअबपहले
0-502.22
51-1002.72.5
0-1502.952.75
151-2505.255.25
251-5006.456.3
501-8007.17.1

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। चण्डीगढ़ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited