बढ़ती गर्मी के बीच झटका: पंजाब में बिजली दरों में बढ़ोतरी, 80 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़े रेट

पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जानिए कितने बढ़े हैं दाम।

Electricity Price up in Punjab

Electricity Rates Increased in Punjab: बढ़ती गर्मी के बीच पंजाब को लोगों को महंगाई का झटका लगा है। पावरकॉम ने पंजाब में बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

संबंधित खबरें

आदेश के अनुसार, 2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के लिए दर 3.49 रुपए से बढ़ाकर 4.19 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होंगे। इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। 101 से 300 यूनिट तक दाम 5.84 रुपए से बढ़ाकर 6.64 रुपए प्रति यूनिट कर दिए गए हैं। इसी तरह 300 से अधिक यूनिट के लिए बिजली के दाम 7.30 रुपए से बढ़ाकर 7.75 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।

संबंधित खबरें

सीएम मान बोले, सरकार देगी खर्चासीएम भगवंत मान ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी का खर्चा पंजाब सरकार देगी। इसका आम लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 600 यूनिट वाली योजना के एक भी मीटर पर असर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में सीएम मान ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed