बढ़ती गर्मी के बीच झटका: पंजाब में बिजली दरों में बढ़ोतरी, 80 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़े रेट
पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जानिए कितने बढ़े हैं दाम।
Electricity Price up in Punjab
Electricity Rates Increased in Punjab: बढ़ती गर्मी के बीच पंजाब को लोगों को महंगाई का झटका लगा है। पावरकॉम ने पंजाब में बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं। पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार, 2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट के लिए दर 3.49 रुपए से बढ़ाकर 4.19 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होंगे। इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति किलोवाट कर दिया गया है। 101 से 300 यूनिट तक दाम 5.84 रुपए से बढ़ाकर 6.64 रुपए प्रति यूनिट कर दिए गए हैं। इसी तरह 300 से अधिक यूनिट के लिए बिजली के दाम 7.30 रुपए से बढ़ाकर 7.75 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।
सीएम मान बोले, सरकार देगी खर्चासीएम भगवंत मान ने कहा कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी का खर्चा पंजाब सरकार देगी। इसका आम लोगों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 600 यूनिट वाली योजना के एक भी मीटर पर असर नहीं पड़ेगा। इस संबंध में सीएम मान ने ट्वीट कर जानकारी दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited