Amritsar: गोल्डन टेंपल के पास जोरदार धमाका, एक जख्मी; तीन दिन में यह दूसरा ब्लास्ट

Amritsar Golden Temple : सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट का क्षेत्र एक बार फिर तेज धमाके साथ दहल उठा। हालांकि दावा किया गया है कि यह एक और साधारण सा विस्फोट था।

Heritage Street Explosion, Golden Temple, Amritsar Golden Temple

स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर जांच में जुटी टीम।

Amritsar Golden Temple : सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट का क्षेत्र एक बार फिर तेज धमाके साथ दहल उठा। हालांकि दावा किया गया है कि यह एक और साधारण सा विस्फोट था। गौरतलब है कि जहां रविवार को धमाका हुआ था ठीक उसी जगह सोमवार को भी विस्फोट हुआ। हालांकि लोगों का कहना है कि सोमवार सुबह हुए इस धमाके में कोई भी हताहत नहीं हुआ। हालांकि रविवार के हादसे में छह लोग घायल हो गए थे। विस्‍फोट होने के बाद पुलिस का कहना है कि रविवार को हुआ धमाका हेरिटेज स्ट्रीट स्थित एक रेस्‍टोरेंट की चिमनी में हुआ था।

क्षेत्रीय लोगों ने क्‍या कहा

स्‍थानीय लोगों को कहना है कि धमाका सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे के करीब हुआ था। आवाज धमाके की आवाज सुनकर लगा कि भूकंप सा आ गया, लेकिन बाहर आने के बाद देखा तो भीड़ जुटी हुई थी। वहीं, 24 घंटे के दौरान हुए दोनों हादसों के बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और फरेंसिक टीमें कोई भी कोई पुख्‍ता वजह नहीं बता पा रही हैं।

पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

स्‍थानीय सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध वस्तु होने के शक में पुलिस ने आसपास तलाशी लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए कुछ टीमों का गठन भी किया गया है। ग्रीन बेल्ट और सीवरेज लाइन की जांच भी सूक्ष्‍मता के साथ की जा रही है। बताया गया है कि जल्द से जल्‍द विस्फोट का कारण पता चल सके इसके लिए ही सड़क के किनारे की एक लेन को बंद कर दिया गया है।

रविवार को हुए थे छह घायल

सोमवार की सुबह जिस तरह से ये हादसा हुआ ठीक उसी प्रकार से रविवार की शाम को भी धमाका हुआ था। इस हादसे में कल कुछ छह लोग घायल हो गए थे। स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए दोनों धमाकों पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने इसे आंतकी साजिश होने से इंकार कर दिया। हालांकि पुलिस टीम का कहना है क‍ि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया पर फेक पोस्‍ट न करने की अपील

स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए धमाकों को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और नगर में शांति-सद्भाव बनाए रखें। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि 'घटनाओं के तथ्यों की जांच हो रही है, आपको घबराने की आवश्‍यकता नहीं है। नागरिकों से शहर भर में शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह है। उन्होंने ये भी कहा है क‍ि सोशल मीडिया पर यूं ही कोई भी पोस्‍ट शेयर न करें, बल्कि पोस्‍ट करने से पहले उसके तथ्‍यों की जांच अवश्‍य कर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited