Amritsar: गोल्डन टेंपल के पास जोरदार धमाका, एक जख्मी; तीन दिन में यह दूसरा ब्लास्ट

Amritsar Golden Temple : सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट का क्षेत्र एक बार फिर तेज धमाके साथ दहल उठा। हालांकि दावा किया गया है कि यह एक और साधारण सा विस्फोट था।

स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर जांच में जुटी टीम।

Amritsar Golden Temple : सोमवार सुबह स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट का क्षेत्र एक बार फिर तेज धमाके साथ दहल उठा। हालांकि दावा किया गया है कि यह एक और साधारण सा विस्फोट था। गौरतलब है कि जहां रविवार को धमाका हुआ था ठीक उसी जगह सोमवार को भी विस्फोट हुआ। हालांकि लोगों का कहना है कि सोमवार सुबह हुए इस धमाके में कोई भी हताहत नहीं हुआ। हालांकि रविवार के हादसे में छह लोग घायल हो गए थे। विस्‍फोट होने के बाद पुलिस का कहना है कि रविवार को हुआ धमाका हेरिटेज स्ट्रीट स्थित एक रेस्‍टोरेंट की चिमनी में हुआ था।

संबंधित खबरें

क्षेत्रीय लोगों ने क्‍या कहा

संबंधित खबरें

स्‍थानीय लोगों को कहना है कि धमाका सुबह तकरीबन साढ़े छह बजे के करीब हुआ था। आवाज धमाके की आवाज सुनकर लगा कि भूकंप सा आ गया, लेकिन बाहर आने के बाद देखा तो भीड़ जुटी हुई थी। वहीं, 24 घंटे के दौरान हुए दोनों हादसों के बारे में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम निरोधक दस्ता और फरेंसिक टीमें कोई भी कोई पुख्‍ता वजह नहीं बता पा रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed