रोहतक में ट्रेन में जबरदस्त धमका, कोच में लगी आग; चलती गाड़ी से कूदे यात्री

हरियाणा में रोहतक से बहादुरगढ़ की ओर जा रही एक ट्रेन में जोर का धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाके के बाद ट्रेन की बोगी में आग लग गई। चार यात्री चलती ट्रेन से कूद गए, जिससे उन्हें बुरी तरह चोटे आई हैं।

रोहतक में ट्रेन में जबरदस्त धमका

रोहतक: रोहतक से बहादुरगढ़ की ओर जा रही एक सवारी ट्रेन में जबरदस्त धमाका होने से भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका में ट्रेन में ले जाए जा रहे गंधक-पोटाश में आग लगने की वजह से हुआ। धमाके के बाद ट्रेन के कोच में आग लग गई। लिहाजा, बचने के लिए चार यात्री चलती ट्रेन से ही कूद गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं चार अन्य यात्रियों के आग में झुलसने की सूचना है। यह हादसा सांपला स्टेशन का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सवारियों में भगदड़ मची

रेल में सफर कर रही सवारियों ने बताया कि हम रोहतक रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ जाने के लिए 4 बजकर 20 मिनट पर चलने वाली ट्रेन में सवार हुए थे। जैसे ही ट्रेन सापंला रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ के लिए चली तभी अचानक एक धमाका हुआ। उस धमाके के साथ ही ट्रेन में आग लग गई। धमाके की आवाज से ट्रेन में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई, जिससे बचने के चक्कर में चार यात्री चलती गाड़ी से कूद गए, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। धमाके में आग से करीब चार सवारियों के हाथ पाव भी झुलस गए हैं। सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिस डिब्बे में आग लगी उसमें बैठी सवारियों ने बताया कि सीट के नीचे किसी ने दिवाली पर बेचने के लिए गंधक पोटाश और उसको बचाने के लिए लोहे के औजार रखे हुए थे। तभी अचानक उस में आग लग गई और हादसा हो गया।

End Of Feed