Faridabad: कारोबारी से 32 लाख लूट मामले में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड निकला 12वीं का स्टूडेंट

Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने दिल्ली के कारोबारी से हुई लूट मामले को सुलझाते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लूट की इस वारदात को छात्रों के एक गैंग ने अंजाम दिया था। इसमें शामिल ज्‍यादातर छात्र हैं। इन आरोपियों से 15 लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं। इस लूट का मास्‍टरमाइंट अभी फरार है।

Robbery from Delhi businessman-ISTOCK

12वीं क्लास के छात्र ने रची थी 32 लाख लूट की साजिश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • छात्रों के गैंग ने दिया था इस लूट को अंजाम, मुख्‍य आरोपी फरार
  • कारोबारी को लूटने के लिए आरोपी तीन बार पहले भी कर चुके थे प्रयास
  • आरोपियों के पास से लूट के 15 लाख रुपये बरामद, चल रही पूछताछ

Faridabad: प्याली हार्डवेयर रोड पर बीते दिनों दिल्ली के कारोबारी से हुई 32 लाख रुपये नकदी व 800 ग्राम से अधिक के सोना लूटकांड को सुलझाते हुए फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस लूटकांड को छात्रों के एक गैंग ने अंजाम दिया था। लूट करने वाले दो आरोपी 12वीं क्लास के छात्र हैं, वहीं एक मैकेनिकल में डिप्लोमा कर रहा है। जबकि इनका एक अन्य साथी मार्केटिंग की जॉब करता है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार इस लूट का मास्टर माइंड और इनका पांचवां सभी अभी फरार है। पुलिस के अनुसार फरार आरोपी 12वीं का छात्र होने के साथ पीड़ित कारोबारी का पड़ोसी भी है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी और इसके पहले भी तीन बार कारोबारी को लूटने का प्रयास किया था। लेकिन सफलता चौथी बार मिली।

वापस दिल्‍ली लौटते समय आरोपियों ने की थी लूट

बता दें कि मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले कारोबारी गणेश महती दिल्‍ली के करोलबाग में ज्‍वैलरी का कारोबार करते हैं। बीते मंगलवार को वह जवाहर कॉलोनी स्थित एक ज्‍वेलर से गहने बनवाने के लिए 32.50 लाख रुपये और करीब 800 ग्राम सोना लेकर आए थे। रात करीब साढ़े 8 बजे जब वो स्कूटी से बैग में नकदी व ज्वैलरी लेकर वापस जा रहे थे तो हार्डवेयर रोड पर बाइक से आए तीन बदमाशों ने कारोबारी को स्‍कूटी से नीचे गिराकर लूट लिया। एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 18 से 21 साल के हैं। वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल आरोपी रोहित की है। सभी आरोपियों से पूछताछ कर लूटा गया सोना व बाकि नगदी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही फरार आरोपी के तलाश में कई टीमों को लगाया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited