Chandigarh News: चंडीगढ़ PGI में ऑपरेशन के दौरान लगी आग, अस्पताल में मचा हड़कंप

चंडीगढ़ पीजीआई के एडवांस कार्डियो सेंटर की चौथी मंजिल पर ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया।

Chandigarh PGI

फाइल फोटो।

Chandigarh News: चंडीगढ़ में 'पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च' (पीजीआईएमईआर) में एडवांस कार्डियक सेंटर में शनिवार को आग लग गई। जब आग लगी तब वहां सर्जरी हो रही थी। अचानक से आग लगने के बाद वहां पर भगदड़ मच गई। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

चिंगारी से लगी आग

जानकारी के अनुसार, आग एडवांस कार्डियक सेंटर (एसीसी) के ऑपरेशन थिएटर नंबर दो में लगी थी। शुरुआती जांच से पता चला है कि ऑपरेशन थिएटर में एक सॉकेट से चिंगारी निकली जिसके बाद वहां आग लगी।

यह भी पढ़ेंः Sangrur Hooch Tragedy: जहरीली शराब मामले में अब तक आठ की गिरफ्तारी, पुलिस ने किए बड़े खुलासे

मरीज को दूसरे जगह भेजा गया

अस्पताल ने कहा कि घटना के वक्त ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी हो रही थी। मरीज को तत्काल पास के सीटीवीएस (कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी) आईसीयू में स्थानांतरित किया गया ताकि उनकी सुरक्षा और निर्बाध देखभाल सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

घटनास्थल पर अधिकारी मौजूद

अस्पताल ने बताया कि पीजीआईएमईआर के अधिकारियों ने स्थिति से निपटने के आवश्यक कदम उठाए। इंजीनियरिंग विंग ने क्षति का पता लगाने और पुनर्निर्माण का काम शुरू करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है। बयान के अनुसार संस्थान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

बता दें कि पिछले वर्ष अक्टूबर में पीजीआईएमईआर के 'एडवांस आई सेंटर एंड नेहरू हॉस्पिटल बिल्डिंग' में आग लग गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited