Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस गई थी ट्रैप लगाकर बदमाश पकड़ने, चलने लगी ताबड़तोड़ पुलिस पर गोलियां, 2 को दबोचा

Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस पर गगन जज गैंग के दो बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। ये दोनों बदमाश चंडीगढ़ किसी बड़े वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस ने खुफिया इनपुट मिलने पर इन्‍हें दबोचने की कोशिश की तो दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में दोनों को दबोच लिया गया।

चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचे दो बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सुखना लेक के पीछे पुलिस टीम ने लगाया था ट्रैप
  • बदमाशों ने पुलिस पर की तीन से चार फायर
  • दोनों बदमाश गगन जज गैंग से जुड़े, हो रही पूछताछ


Chandigarh: चंडीगढ़ पुलिस पर गगन जज गैंग के बदमाशों द्वारा हमला होने का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुप्‍त सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन सेल की एक टीम इन बदमाशों को पकड़ने के लिए शाम सुखना लेक के पीछे स्थित गोल्फ क्लब टर्न के पास ट्रैप लगाया था। जब वहां पर बदमाश पहुंचे तो पुलिस के जवानों ने रोकने की कोशिश की, यह देख बदमाशों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी अनुसार, बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर तीन से चार फायर किए, इसके बाद उनकी पिस्‍टल जाम हो गई। हालांकि गनीमत रही कि, फायरिंग में चंडीगढ़ पुलिस की टीम बच गई।

बदमाशों को पकड़ने के लिए यह पूरा ट्रैप ऑपरेशन सेल के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह की अगुआई में लगाया गया था। चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, पिस्‍टल जाम होने के बाद बदमाश भागने लगे, यह देख टीम ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया। इसे मामले में सेक्टर 26 थाने में इन बदमाशों पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों की पहचान फिरोजपुर के दिलदीप उर्फ लस्सी और शिवा के तौर पर की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि दिलदीप पर मर्डर के दो मामले पहले से दर्ज है, वहीं आरोपी शिवा पर भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है। दोनों आरोपियों से पुलिस ने 32 बोर और 3.15 बोर की दो पिस्‍टल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे ये आरोपी

End Of Feed