बठिंडा के सैन्य स्टेशन में फायरिंग में 4 जवानों मौत, गायब इंसास रायफल से कनेक्शन का शक, दो नकाबपोशों के खिलाफ FIR

स्टेशन की क्विट रिएक्शन टीम को सक्रिय कर इलाके की घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है।

Indian Army

बठिंडा के मिलिटरी स्टेशन में फायरिंग (प्रतीकात्मक)

Firing in Bathinda Military Station: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में आज सुबह फायरिंग की घटना हुई। इसमें चार लोगों की मौत हुई है। भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान ने कहा कि बुधवार सुबह बठिंडा सैन्य स्टेशन के अंदर गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी। स्टेशन की क्विट रिएक्शन टीम को सक्रिय कर दिया गया। इलाके की घेराबंदी कर सील कर दिया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। चार लोगों की मौत हुई है।

गोली चलाने वाला शख्स नहीं पकड़ा गया

बठिंडा कैंट थाने के एसएचओ गुरदीप सिंह ने टाइम्स नाउ नवभारत पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह हमें आर्मी स्टेशन के अंदर फायरिंग की जानकारी मिली थी जिसके बाद हम वहां पहुंचे अभी जांच चल रही है। अभी तक गोली चलाने वाला शख्स पकड़ा नहीं गया है। हमारे आला अधिकारी अंदर मौके पर हैं और जांच जारी है। आर्मी स्टेशन के अंदर से एक इंसास राइफल और कुछ गोलियां चोरी होने की सूचना हमें कल शाम को दी गई थी।

दो नकाबपोश लोगों ने किया हमला, पकड़ से दूर

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग केस में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार, चार जवान - सागर, कमलेश, संतोष और योगेश अपनी ड्यूटी के बाद अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सफेद कुर्ता पजामा पहने दो नकाबपोश लोगों ने उन पर राइफलों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

राजनाथ को दी सेना प्रमुख ने जानकारी

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। इससे पहले इस घटना पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया। सेना ने कहा कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की घटना के दौरान एक आर्टिलरी यूनिट के चार जवानों की गोली लगने से मौत हो गई। सैन्यकर्मियों को कोई अन्य चोट या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है। इलाके को सील कर दिया गया है और पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच की जा रही है। दो दिन पहले गायब हुए 28 राउंड के साथ एक इंसास (INSAS) राइफल के गायब होने के संभावित मामले सहित सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के आसपास का एरिया सील किया गया सुरक्षा बढ़ाई गई किसी को भी अंदर और बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर की जा रही है। क्विक रिएक्शन टीमों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। सूत्रों के अनुसार ऑफिसर्स मेस के पास ये घटना हुई है। सूत्रों ने बताया कि मिलिट्री स्टेशन से सेना का एक आधुनिक हथियार चोरी हुआ था जिसके बाद ये घटना सामने आई है।

आतंकी घटना नहीं

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि इस हमले के पीछे आतंकियों का हाथ नहीं है। वहीं, बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि शुरुआती जानकारी से ऐसा लगता है कि किसी सैनिक ने ही कैंपस के भीतर दूसरों पर गोली चलाई है।

इस घटना के बाद बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए और तलाशी अभियान चलाया गया। करीब दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवान हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited