अमृतसर धमाके की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ता गिरफ्तार, बेहद खतरनाक थे मंसूबे

पंजाब में स्वर्ण मंदिर के समीप धमाकों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार रात को एक और कम तीव्रता का धमाका सुनाई दिया।

Amritsar  Police

अमृतसर धमाके की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ता गिरफ्तार

Amritsar Blast: अमृतसर विस्फोट की साजिश रचने वाले पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। धमाके के पीछे का मकसद शांति भंग करना था। ब्लास्ट में पटाखों में इस्तेमाल विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

अमृतसर में आधी रात को एक और धमाका

पंजाब में यहां स्वर्ण मंदिर के समीप धमाकों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार रात को एक और कम तीव्रता का धमाका सुनाई दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बुधवार आधी रात को गुरु रामदास निवास इमारत के पीछे विस्फोट हुआ। अमृतसर में एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा विस्फोट है।

पुलिस ने बताया कि इलाके को सील कर दिया गया है और एक फॉरेंसिक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति को पकड़े जाने की खबर है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने बताया कि पुलिस को आधी रात को एक तेज आवाज सुने जाने की सूचना मिली। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इमारत के पीछे धमाका हुआ। अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह कोई धमाका ही था या कोई और घटना है।

उन्होंने बताया कि एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) का दल घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि एहतियातन तौर पर हम संदिग्धों को हिरासत में ले रहे हैं तथा पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि छह मई को यहां स्वर्ण मंदिर के समीप हेरिटेज स्ट्रीट के पास कम तीव्रता का धमाका हुआ था। इसके 30 घंटे से भी कम समय बाद इलाके में एक और विस्फोट की आवाज सुनाई दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited