Chandigarh Lok Sabha Seat: चंडीगढ़ लोकसभा सीट की लड़ाई पहुंची हाई कोर्ट, मनीष तिवारी की जीत को मिली चुनौती

Chandigarh Lok Sabha Seat: चंडीगढ़ लोकसभा सीट की लड़ाई अब कानून की चौखट पर पहुंच चुकी है। चंडीगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन ने सांसद मनीष तिवारी की जीत को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

मनीष तिवारी की जीत को चुनौती

Chandigarh Lok Sabha Seat: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रहे संजय टंडन ने कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की जीत को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की विभिन्न धाराओं के तहत हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिका में टंडन ने तिवारी पर लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रष्ट आचरण में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने उनकी जीत को रद्द करने की अपील की है। चंडीगढ़ सीट पर मुख्य मुकाबला संजय टंडन और मनीष तिवारी के बीच ही था, जिसमें तिवारी 2,504 वोटों के मामूली अंतर से जीते थे।

भ्रष्ट आचरण के आरोप

अपनी याचिका में संजय टंडन ने कहा है कि मनीष तिवारी को पहले भी भ्रष्ट आचरण के लिए रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा फटकार लगाई गई थी। इसके बावजूद तिवारी और उनके समर्थक चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने वाली गतिविधियों में शामिल रहे। याचिका में तिवारी के चुनाव को रद्द करने और संजय टंडन को चंडीगढ़ लोकसभा सीट का विधिवत निर्वाचित सांसद घोषित करने की मांग की गई है। इसमें तिवारी सहित कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मतदाताओं को पैसे का लालच दिया और नौकरी की गारंटी देने जैसे भ्रामक वादे किए।

End Of Feed