Mohali Murder: दिन दहाड़े गैंगस्टर को गोलियों से भूना, जम्मू के गिरोह ने फैलाई दहशत

पंजाब के मोहाली में गैंगस्टर राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या जम्मू के दो गिरोह के बीच रंजिश का नतीजा लग रही है।

मोहाली में गैंगस्टर की हत्या

Mohali Murder: जम्मू के एक कथित गैंगस्टर की पंजाब के मोहाली में एक शॉपिंग मॉल के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर की पहचान राजेश के तौर पर हुई है। मोहाली पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि चार-पांच हमलावर थे, जिन्होंने राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी।

जम्मू के दो गिरोह के बीच रंजिश

शुरुआती जांच में पता चला है कि राजेश हाल में जेल से छूटा था और यह घटना जम्मू के दो गिरोह के बीच रंजिश का नतीजा लग रही है।प्रतिद्वंद्वी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों गिरोह जम्मू के हैं।उनके मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।

End Of Feed