Chandigarh News: चंडीगढ़ में वकील की गाड़ी में मिला गांजा, हड़ताल पर गए हाई कोर्ट व जिला कोर्ट के वकील

Chandigarh News: वकील की गाड़ी से गांजा मिलने के मामले में बार एसोसिएशन ने सोमवार से हड़ताल घोषित कर दी है। एसोसिएशन का दावा है कि, वकील को जानबूझ कर फंसाया गया है। इस मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने पुलिस से निष्‍पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

चंडीगढ़ में वकील की गाड़ी से मिला गांजा, विरोध में वकीलों का हड़ताल।

मुख्य बातें
  1. वकील की गाड़ी से शुक्रवार को पुलिस ने बरामद किया था गांजा
  2. हाई कोर्ट के अलावा सभी जिला बार एसोसिएशन ने भी की हड़ताल
  3. वकीलों का आरोप गाड़ी में ड्रग्‍स प्‍लांट कर वकील को फंसाया गया

Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक वकील की कार से 1.5 किलो गांजा मिलने का मामले ने अब विवाद का रूप ले लिया है। वकीलों ने पुलिस पर कार में ड्रग्‍स प्‍लांट करने का आरोप लगाया है और आज से हड़ताल पर चले गए। जिसकी वजह से सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली समेत पंजाब के कई जिलों में बार एसोसिएशन्स में काम पूरी तरह ठप रहा। वकील किसी भी केस की सुनवाई में पेश नहीं हुए। जिसकी वजह से अदालत का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ।

संबंधित खबरें

बता दें कि पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में एडवोकेट के घर के बाहर खड़ी कार से 1.5 किलो गांजा बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को गुप्‍त सूचना के आधार पर यह बरामदगी की गई। इस घटना के विरोध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने पहले ही घोषणा की थी कि यदि कोई वकील केसों को लेकर कोर्ट प्रोसीडिंग में शामिल होता है तो उस पर 10 हजार रुपए पेनल्टी लगाई जाएगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

संबंधित खबरें

कल एसएसपी से मिलेंगे सभी वकील

संबंधित खबरें
End Of Feed