Jalandhar : बर्फ फैक्ट्री में गैस लीक, एक की मौत; मची अफरा-तफरी

पंजाब के जालंधर में एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। हादसे में 4 में से 3 लोगों को बचाकर बाहर निकाला गया है, जबकि एक की मौत हो चुकी है।

बर्फ फैक्ट्री में गैस लीक

जालंधर में एमबीडी बुक्स की बिल्डिंग के पास बनी बर्फ की फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। हादसे में 4 में से 3 लोगों को बचाकर बाहर निकाला गया है, जबकि एक की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा और एसडीएम बलबीर राज सिंह का बयान सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम बलबीर सिंह ने कहा कि रेस्क्यू दौरान एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं इस मामले को लेकर सिविल सर्जन से बातचीत दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है। एसडीएम ने कहा कि फैक्ट्री में गैस लीक को लेकर डीसी हिमांशु अग्रवाल ने एसडीएम-1 को इनक्वायरी मार्क कर दी है। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट 15 में आएगी। एसडीएम ने कहा कि जिसमें हादसे के कारणों के बारे में पता लगाया जाएगा। इस दौरान अन्य जगहों पर लगी आइस की फैक्ट्री के बारे में भी राय ली जाएगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि फैक्ट्री के लाइसेंस की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के सारे कागज की चेकिंग की जाएंगी। अगर उनमें कमी पाई गई तो फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
End Of Feed