करनाल में मालगाड़ी अनियंत्रति होने से पटरी पर बिखरे कंटेनर, राहत कार्य जारी, देखें वीडियो

करनाल में मालगाड़ी अनियंत्रित होने से उसपर रखे कंटेनर पटरियों पर बिखर गए। जिन्हें क्रेन की मदद से हटाआ जा रहा है। साथ ही दोनों तरफ की ट्रेनों को रुकवाया गया है। मौके पर आरपीएफ के कर्मचारी और अधिकारी मौजूज हैं। इस घटना में कोई जान नहीं गई है।

करनाल में ट्रेन अनियंत्रित होने से हादसा

मुख्य बातें
  • मालगाड़ी अनियंत्रित होने से गिरे कंटेनर
  • बिजली के खंभे टूटे
  • चंडीगढ़-दिल्ली रेल रूट बाधित

Karnal Goods Train Accident: हरियाणा के करनाल के तरावड़ी में मालगाड़ी अनियंत्रित होने से हादसा हो गया। जिससे मालगाड़ी पर रखे कंटेनर पटरियों पर गिर गए। साथ ही ट्रेन के पहिए का एक्सेल भी टूट गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और रेलवे विभाग की टीम पहुंची। घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। पटरी पर गिरे कंटेनरों को हटाया जा रहा है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना का वीडियो देखें

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि मालगाड़ी पर रखे कंटेनर रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़ हैं। घटनास्थल पर रेलवे कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद हैं। इस हादसे को लेकर आरपीएफ के अधिकार ने बताया कि राहत कार्य शुरू है और इस हादसे में कोई जान नहीं गई है।

पटरियों पर 7-8 कंटेनर बिखरे पड़े

इस हादसे से बिजली के खंभे भी टूट गए हैं। रेलवे ट्रैक पर करीब 7 से 8 कंटेनर बिखरे हुए पड़े हैं। जिसकी वजह से चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेल रूट भी बाधित है। दोनों ओर की ट्रेनों को रुकवाया गया है। क्रेन की मदद से इन कंटेनरों को हटाया जा रहा है।

End Of Feed