Haryana Brutal Murder: रिटायर्ड फौजी बना हैवान, धारदार हथियार से मां, भाई-भाभी और 2 बच्चों का किया कत्ल; शवों को जलाकर हुआ फरार

हरियाणा में एक रिटायर्ड फौजी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने न केवल अपनी मां सहित भाई के पूरे परिवार की हत्या की, बल्कि दो मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा। आरोपी ने हत्या कर सभी के शवों को जला डाला। इसमें एक मासूम बच्ची 90% जल चुकी है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आइए जानें पूरा मामला-

हरियाणा में एक रिटायर्ड फोजी ने पूरे परिवार का किया कत्ल

मुख्य बातें
  • रिटार्यड फौजी ने 5 लोगों का किया मर्डर
  • धारदार हथियार से पूरे परिवार को काटा
  • घटना में दो मासूम बच्चे भी शामिल

Haryana Brutal Murder: हरियाणा से हाल ही रौंगटे खड़े देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड फौजी ने अपने मां सहित भाई के पूरे परिवार की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, फौजी ने पहले अपने पूरे परिवार को धारदार हथियार से काटा और जब इससे भी जी नहीं भरा तो शवों को जलाकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार मामला अंबाला के नारायणगढ़ के गांव रातोर की है, जहां एक भाई ने ही अपने भाई के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी हैं। साथ ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

भाई समेत पूरे परिवार की हत्या

मिली जानकारी के अनुसार अपने ही भाई के परिवार की हत्या करने वाला शख्स रिटायर्ड फौजी बताया जा रहा है। जो हत्या के बाद मौके से फरार हो गया। हत्यारोपी की बहन के मुताबिक परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी ने रविवार देर रात हत्या को अंजाम दिया और उसके बाद देर रात तीन बजे शवों को जलाने की भी कोशिश की।

End Of Feed