कुश्ती फेडरेशन मामला, अगर शिकायत मिली तो लेंगे संज्ञान, हरियाणा के सीएम एम एल खट्टर का बयान

कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ महिला रेसलर्स के आरोप पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अभी मामला सरकार के संज्ञान में नहीं है। किसी तरह की शिकायत आने पर गौर जरूर करेंगे।

मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के सीएम

कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला रेसलर्स मैदान में है। 18 जनवरी को जंतर मंतर पर धरना के दौरान विनेश फोगाट ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें मानसिंक तौर पर प्रताड़ित किया गया। यही नहीं कुछ महिला रेसलर्स के शारीरिक उत्पीड़न का भी मामला उठाया। इस विषय पर कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि अगर आरोप तनिक भी सिद्ध हुए तो वो फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं। इन सबके बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ से जवाब मांगा है। अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं तो खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है। बेटियों की सुरक्षा जरूरी है। अभी हरियाणा सरकार के पास किसी तरह की शिकायत नहीं आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो सरकार संज्ञान लेगी।

पूर्व पहलवान बबीता फोगाट सरकार और पहलवानों के बीच मध्यस्थता करेगी । वह पहलवानों की मांगे सरकार तक पहुंचायेंगी । धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि डब्ल्यूएफआई को भंग करो हमें नया महासंघ चाहिये । बता दें कि महिला रेसलर्स के आरोपों पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इन सबके बीच खेल मंत्री ने फोन पर कुश्ती फेडरेशन के चेयरमैन से बात की। इस संबंध में तीन सदस्यों वाली समिति गठित की जा सकती है जो महिला रेसलर्स के आरोपों की जांच करेगी।

End Of Feed