Unmarried Pension: अब अविवाहितों को भी पेंशन देगी हरियाणा सरकार, जल्द शुरू हो सकती है योजना

Unmarried Pension Scheme: हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि योजना का लाभ महिला व पुरुष दोनों तरह के अविवाहितों को दिया जाएगा। हालांकि, पेंशन कितनी मिलेगी और किस तरह मिलेगी, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

अविवाहित पेंशन योजना शुरू कर सकती है हरियाणा सरकार

Unmarried Pension Scheme: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार अब अविवाहितों को भी पेंशन देने की तैयारी में है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि एक महीने के अंदर इस मसले पर फैसला ले लिया जाएगा। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा, जिनकी अब तक शादी नहीं हुई है। योजना के पात्रों में 45 से 60 साल के अविवाहित आ सकते हैं।

हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि इस योजना का लाभ महिला व पुरुष दोनों तरह के अविवाहितों को दिया जाएगा। हालांकि, पेंशन कितनी मिलेगी और किस तरह मिलेगी, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। कहा गया है कि एक बार पेंशन योजना को मंजूरी मिलने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा।

सालाना आय और हरियाणा का निवासी जैसी शर्तें

End Of Feed