Haryana Old Age Pension: हरियाणा के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, 3 लाख सालाना इनकम है तब भी मिलेगी वृद्धा पेंशन

Haryana Old Age Pension : हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और अंत्योदय विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने वृद्धा पेंशन को लेकर अधिसूचना जारी की। इसके बाद अब तय हो गया कि एक अप्रैल 2023 से तीन लाख तक की आय वाले वृद्ध व्यक्ति पेंशन पाने के हकदार हो गए हैं।

Old age pension: पेंशन के लिए हरियाणा सरकार ने बढाई आय लिमिट

Haryana Old Age Pension : अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं और आपकी उम्र 60 से अधिक है तथा सालाना आय तीन लाख रुपए तक है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि हरियाणा सरकार ने वृद्धा पेंशन के लिए आय की सीमा बढ़ा दी है। वृद्धा पेंशन के लिए पहले की आय सीमा दो लाख रुपए थी। उसे बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दी गई। यानी अगर आपकी सालाना आमदनी तीन लाख रुपये तक है तो भी आप बुढ़ापा पेंशन पाने के हकदार हैं। हरियाणा सरकार ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की।

संबंधित खबरें

करीब 11 साल बाद बढ़ी पेंशन के लिए आय सीमा

संबंधित खबरें

गौर हो कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में पेंशन के लिए आय सीमा 2 लाख रुपये सालाना से बढ़ाकर 3 लाख रुपये सालाना करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण और अंत्योदय विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने शुक्रवार को इसको लेकर अधिसूचना जारी की। अब तक सिर्फ वे ही पेंशन के हकदार थे जिनकी आय दो लाख रुपए तक थी। पेंशन के लिए यह आय सीमा करीब 11 साल बाद बढ़ाई गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed