Weather Report: हरियाणा-पंजाब में नहीं होगी गर्मी की छुट्टी, अभी झेलनी होगी सूरज की मार; जानें कब होगी बारिश

Haryana-Punjab Weather Forecast : हरियाणा-पंजाब और दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है।

हरियाणा-पंजाब मौसम

Haryana-Punjab Weather Forecast : दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है। सुबह के 9 बजते ही ऐसा लगता है कि मानो दोपहर के डेढ़ बज गए। गर्मी की इस तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने फिलहाल बारिश के दस्तक नहीं देने की आशंका व्यक्त की है। हालांकि, सोमवार को पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है अगले सप्ताह तक मानसून उत्तर भारत की ओर बढ़ सकता है।

हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट

सेन रॉय ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है। हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, लोगों को भी सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है। दिल्ली में हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आगामी दिनों में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी की वजह से स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है। हमें लगता है कि अगले तीन से चार दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

End Of Feed