हरियाणा में दशहरा पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Kaithal Car Accident: हरियाणा के कैथल में कार के नहर में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग बाबा राजमुरी मेले में जा रहे थे। रास्ते में मुंदरी गांव के पास ड्राइवर ने कार पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार नहर में गिर गई।

कैथल में कार एक्सीडेंट

Kaithal Car Accident: हरियाणा के कैथल में शनिवार को दशहरे के दिन एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, कैथल में एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर मुंदड़ी नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन बच्चों और 4 महिलाओं समेत एक ही परिवार के 7 लोगों के मरने की खबर है। मृतक कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे।

एक शव अभी तक लापता

बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह यह परिवार ऑल्टो कार से मंदिर में माथा टेकने जा रहा था। इसी दौरान मुंदड़ी पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों ने कार को नहर में गिरते देखा तो वह मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। आनन-फानन में लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सात लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक 15 वर्षीय लड़की का शव अभी तक नहीं मिला है।

End Of Feed