Haryana School Closed: हरियाणा स्कूलों में 1 जनवरी से होंगी ठंडी की छुट्टियां, यहां देखें आधिकारिक घोषणा
Haryana School Closed: घने कोहरे और शीतलहर के चलते कई राज्य स्कूलों में ठंडी की छुट्टियों की घोषणा कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने भी राज्य में विंटर वैकेशन की आधिकारिक घोषणा आज कर दी है।
Haryana School Closed
Haryana School Closed: देश में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। बदलते मौसम की वजह से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, कई राज्यों में ठंड के चलते हादसे की खबर भी सामने आ रही हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए भी रोज स्कूल पहुंचना मुश्किल हुआ है। मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी आज राज्य में सर्दियों की छुट्टियों का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।
Haryana School Winter Vacation 2023: कब तक बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा सरकार ने उत्तर भारत में पड़ रही कंपकंपाती ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने का ऐलान आज कर दिया है। इस संबंध में घोषणा सीएमओ हरियाणा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से की गई है। जिसके अनुसार, "हरियाणा सरकार ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।" स्कूल 16 जनवरी से पहले की तरह ही खोले जाएंगे।
Haryana School Closed: स्कूल की टाइमिंग में बदलाव
हरियाणा सरकार ने केवल कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल खुले रहेंगे। हालांकि, ठंड की वजह से स्कूल की टाइमिंग में जरूर बदलाव किया गया है। हरियाणा में कक्षा 10वीं और 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
Haryana Board Exam 2023: डेटशीट जल्द
हरियाणा बोर्ड की ओर से अभी तक 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट नहीं जारी की गई है। उम्मीद है कि परीक्षा की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। जिसके बाद हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited