मोहाली में पार्किंग विवाद में IISER साइंटिस्ट की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, परिजनों ने मांगा इंसाफ
पीड़ित अभिषेक स्वर्णकार पहले से ही बीमार था और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी। साथ ही, वह डायलिसिस पर था। इस विवाद के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।

अभिषेक स्वर्णकार
IISER Scientist Dies: मोहाली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) के एक साइंटिस्ट की जान चली गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक की पहचान अभिषेक स्वर्णकार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था, जिसने बाद में गंभीर रूप ले लिया। अभिषेक स्वर्णकार पहले से ही बीमार था और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट हो चुकी थी। साथ ही, वह डायलिसिस पर था। इस विवाद के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है। मृतक अभिषेक स्वर्णकार के परिजन और पड़ोसी इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अभिषेक पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे, ऐसे में यह घटना उनके लिए बेहद दर्दनाक रही।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना पार्किंग विवाद जैसे छोटे मुद्दों पर बढ़ती हिंसा को दर्शाती है। अभिषेक स्वर्णकार की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़कर उन्हें सजा दिलवाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

आज का मौसम, 15 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली में आंधी के बाद वायु गुणवत्ता खराब; दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में मानसून की दस्तक

गजब फर्जीवाड़ा है : काम मदरसे में पढ़ाना; लेकिन विदेश में बैठकर सरकारी 'सैलरी' ले रहे तीन पैराटीचर्स

पूरे देश को मेट्रो का सफर कराएगा मध्य प्रदेश, BEML ने रायसेन में लगाई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

लखनऊ के इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली, 8 घंटे तक रहेगा पावर कट

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्णिया में सुबह-सुबह टीचर को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited