Automated Toll Plaza: न बूथ, न कर्मचारी...फिर भी जेब होगी खाली! खुलने वाला है बिना कर्मचारियों वाला पहला टोल प्लाजा

Automated Toll Plaza: हरियाणा राज्य में भारत का पहला बिना बूथ वाला टोल प्लाजा खुलने जा रहा है। इस टोल टैक्स केंद्र में न तो कोई बूथ होगा और न ही कोई कर्मचारी। सोनीपत से लेकर बवाना तक 29 किलोमीटर सफर के लिए कार चालकों को 65 रुपये चुकाने पड़ेंगे। आइये जानते हैं यह टोल कैसे काम करेगा।

(फाइल फोटो)

Automated Toll Plaza: हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच सफर आसान बनाने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का निर्माण कार्य जारी है। इस पर ट्रायल रन पूरा होने के बाद टोल की दरें भी निर्धारित कर दी गई हैं। खास बात यह है कि इस हाईवे पर हरियाणा स्थित झिझौंली में एक ऐसा टोल प्लाजा तैयार किया जा रहा है, जिसमें न तो कोई बूथ होगा और न ही कोई कर्मचारी नजर आएगा। यहां पर ऑटोमेटिक प्रोसेस के जरिए टोल टैक्स कट जाएगा। इस टोल पर ऐसे सेंसर लगाए जा रहे हैं जो फास्टैग से खुद ही टोल काट लेंगे, इसका एक प्रोसेस ट्रायल के तौर पर पूरा किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से सोनीपत से बवाना के बीच सफर करने वाले कार चालकों को 65 रुपये बतौर टोल टैक्स चुकाना होगा। आइये जानते हैं कितने एक्सल की गाड़ियों को कितना टोल शुल्क चुकाना होगा?

हाईवे

इस टोल के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा और पंजाब का सफर सुगम होगा। दावा है कि इस हाईवे के जरिए सोनीपत से बवाना तक का सफर एक घंटे से घटकर महज 20 मिनट हो जाएगा। इसके अलावा आईआईजी का सफर घटकर एक घंटे से भी कम हो जाएगा। साथ ही इस हाईवे के खुलने से दिल्ली-अमृतसर एन-44 (Delhi-Amritsar N-44) पर ट्रैफिक का दबाव भी बेहद कम हो जाएगा।
End Of Feed