Pakistan के नापाक मंसूबे नहीं होंगे कामयाब, डेढ़ साल में BSF ने मार गिराए 33 ड्रोन, जानिए- इस साल का रिकॉर्ड

India-Pakistan Border : भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग काफी पुरानी है। इतिहास भी इसका गवाह है कि जब भी पाक‍िस्‍तान ने भारत के खिलाफ कोई साजिश रचने का दुस्‍साहस किया है उसे मुंहतोड़ जवाब ही मिला है।

​India-Pakistan Border, Indian Army, BSF destroyed drones​India-Pakistan Border, Indian Army, BSF destroyed drones​India-Pakistan Border, Indian Army, BSF destroyed drones

भारत-पाक बॉर्डर पर प्राय: ड्रोन दिखते हैं। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

India-Pakistan Border : भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अवैध हथियार और ड्रग्स की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं, BSF भी पाकिस्‍तान की प्रत्‍येक हरकत पर नजर बनाए हुए है। यही वजह है कि डेढ़ साल में BSF ने 33 ड्रोन मार गिराए और 307 ड्रोन को बार्डर पर खदेड़ा है। वहीं, 600 किग्रा के करीब हेरोइन और 208 किग्रा अन्‍य मादक पदार्थ बरामद किए हैं। BSF के ADG वेस्टर्न कमांड पीवी रामा शास्त्री का कहना है कि भले ही आतंकी या तस्कर हाई तकनीक का सहारा ले रहे हों, लेकिन BSF की सतर्कता के चलते दुश्मनों की नापाक हरकतों को नाकाम करने में हम सक्षम हैं। वे बोले कि बार्डर पर बीएसएफ का दायरा 15 किमी से बढ़ाकर 50 किमी किया गया है, इससे BSF को फायदा मिला है। BSF हमेशा ही बॉर्डर पर चौकस रहती है और कई मामलों में पंजाब पुलिस का भी सहयोग लिया जाता है।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच जंग काफी पुरानी है। इतिहास भी इसका गवाह है कि जब भी पाक‍िस्‍तान ने भारत के खिलाफ कोई साजिश रचने का दुस्‍साहस किया है उसे मुंहतोड़ जवाब ही मिला है। पाकिस्‍तान की खीझ को आप वहां के नेताओं के भाषण और वक्‍तव्‍यों में सुन सकते हैं, लेकिन अब उन्‍होंने इसका दूसरा माध्‍यम बनाया है ड्रोन को। सामान्‍य ड्रोन को इंडो पाक बॉर्डर पर भेजकर पाकिस्‍तान भारत को डराने की नाकाम कोशिश करता रहता है, हालांकि BSF की टुकड़ी उससे पहले ही पाकिस्‍तानी ड्रोन देखते ही उसे वहीं नष्‍ट कर देती है।

End Of Feed