Jalandhar Bypoll : काउंटिंग से पहले सुरक्षित किले में तब्दील हुए केंद्र, कल आएंगे उपचुनाव के नतीजे
Jalandhar Bypoll : 10 मई को हुए उपचुनाव में 54.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 63.04 प्रतिशत रहा था। बताया गया है कि शनिवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।
जालंधर लोकसभा सीट पर कल नतीजे आएंगे। (प्रतीकात्मक फोटो)
मान सरकार की परीक्षा
इस चुनाव को पंजाब में एक साल से सत्ता पर काबिज भगवंत मान की परीक्षा के तौर पर भी देखा जा रहा है। पंजाब में आप सरकार मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार, ठेका कर्मचारियों को नियमित करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जैसे बहुत से मुद्दों पर सक्रियता से कार्रवाई करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी। कांग्रेस भी जालंधर सीट पर अपनी पकड़ बरकरार रखने की पूरी कोशिश में है जिसे उसका गढ़ माना जाता है। कांग्रेस इस सीट पर 1999 से लगातार जीत दर्ज करती आई है।
54.70 फीसदी लोगों ने डाला था वोट
अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि 10 मई को हुए उपचुनाव में 54.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत 63.04 प्रतिशत रहा था। बताया गया है कि शनिवार को मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। इसे देखते हुए ही कपूरथला रोड स्थित निदेशक भू-अभिलेख एवं स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के कार्यालय में स्थापित मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस सीट के लिए चुनाव मैदान में 19 उम्मीदवार हैं जिनमें आप के सुशील रिंकू, कांग्रेस की करमजीत कौर चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के सुखविंदर कुमार सुखी शामिल हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited