Jalandhar DSP Murdered: ऐसे खुला डीएसपी दलबीर सिंह देओल की हत्या का राज, पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग

पंजाब के जालंधर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरम्यानी रात अर्जुन अवार्डी डीएसपी दलबीर सिंह देओल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का राज लगभग खुल गया है। इस वारदात से जुड़े एक ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

DSP Dalbir Singh Murder Mystery

डीएसपी दलबीर मर्डर मिस्ट्री

जालंधर: नए साल के जश्न में डूबे डीएसपी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने तकरीबन सुलझा लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने हत्याकांड से जुड़े एक आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। शायद उसी ने सरकारी पिस्तौल से डीएसपी की गोली मारकर हत्या की थी। डीएसपी दलबीर सिंह का शव बस्ती बाली खेल नहर के पास मिला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस टीम ने आरोपी लांबडा के रहने वाले शख्स विजय कुमार को पकड़ा है जो ऑटो चलाता है। डीएसपी के नजदीकी सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, 31 दिसंबर की रात ऑटो चालक के साथ बैठकर डीएसपी शराब पी रहे थे। इतना ही नहीं शराब पीते हुए डीएसपी ने अपनी सरकारी पिस्तौल भी उसे पकड़ाई।

ऑटो चालक के साथ पी रहे थे शराब

सूत्रों से पता चला है की कपूरथला चौक के पास अवैध रूप से शराब पिलाने वाले मामे के ढाबे में बैठकर डीएसपी शराब पी रहे थे, जहां एक ऑटो चालक भी साथ में शराब का सेवन कर रहा था। इसी दौरान नशे में डीएसपी उसे गालियां दे रहे थे। इससे पहले डीएसपी ने अपनी रिवॉल्वर भी ऑटो वाले को पकड़ा दी, जो रिवाल्वर से खेल रहा था। इसी के बाद उनकी हत्या होने की बात सामने आ रही है।

सीसीटीवी से आरोपी की पहचान

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस जगह डीएसपी की हत्या हुई थी। वहां आसपास के सीसीटीवी को पुलिस टीम ने खंगाला था। वहां से गोली भी बरामद हुईं थी। वहीं से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस वर्कशॉप चौक के नजदीक एक शराब के ठेके पर पहुंची और वहां का सीसीटीवी चेक किया था। उस सीसीटीवी तस्वीरों से आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, जब जालंधर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कोई भी पुष्टि करने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह जल्द कल सुबह इस पूरे मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited