Jalandhar Triple Murder: बेटे ने मां-पिता और भाई को गोलियों से भूना, घर पर ताला लगाकर फरार

Jalandhar Triple Murder-पंजाब के जालंधर में एक परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हरप्रीत नाम के शख्स ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने पिता, मां और भाई को गोली मार दी।

जालंधर में 3 लोगों की हत्या

जालंधर: जिले के लांबड़ा थाना अंतर्गत टावर इन्क्लेव में गुरुवार को पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपने मां-बाप और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम दोपहर 2-3 बजे के बीच दिया गया, लेकिन इसका पता गुरुवार देर रात चला। खौफनाक हत्याकांड की सूचना पाकर देर रात एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर, डीएसपी करतारपुर बलवीर सिंह व थाना प्रभारी रमन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने संपत्ति विवाद में हत्या को अंजाम देने की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

संपत्ति विवाद में हत्या

हत्यारोपी शख्स ने हत्या को अंजाम देने के लिए लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को नाकेबंदी कर काबू कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्यारोपी अपने माता-पिता पर कोठी नाम करने का दबाव बना रहा था। इसी बात पर विवाद पनपा था। हालांकि, इससे पहले भी मामला लांबड़ा थाने भी पहुंचा था। उस समय राजीनामा हो गया था।

इसलिए मारी गोली

दरअसल, जंडियाला के निकट रहने वाला 52 वर्षीय जगबीर सिंह दो साल पहले ही परिवार समेत टावर इन्क्लेव में शिफ्ट हुआ था। बताया जा रहा है कि उसने 10 मरले में छोटा मकान बनाया था। जगबीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर परिवार चलाता था। उसका एक बड़ा बेटा 32 साल का गगनदीप सिंह कुंवारा था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। लिहाजा, उसकी शादी नहीं हो पाई, जबकि छोटा बेटा हरप्रीत सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं।

End Of Feed