Operation Blue Star Anniversary : स्‍वर्ण मंदिर में खालिस्‍तान समर्थकों ने की नारेबाजी, लहराए गए भिंडरावाले के पोस्‍टर

Operation Blue Star Anniversary : स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को निकालने के लिए 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया गया था। छह जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार खत्म हुआ था। पहली बार ऐसा था हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया।

स्‍वर्ण मंदिर में नारेबाजी।

Operation Blue Star Anniversary : ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने पर कट्टरपंथी सिख संगठनों के समर्थकों ने मंगलवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। अकाल तख्त पर सांसद सिमरनजीत सिंह मान और उनके सहयोगी पूर्व सांसद ध्यान सिंह मंड के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के कार्यकर्ताओं ने यह नारेबाजी की। वहीं, कट्टरपंथी सिख संगठन ‘दल खालसा’ के कार्यकर्ताओं को जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरों वाली तख्तियों के साथ देखा गया। इस मौके पर शीर्ष सिख धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गुरु ग्रंथ साहिब के गोलियों से छलनी पवित्र ‘सरूप’ को भी प्रदर्शित किया। बता दें कि, ऑपरेशन ब्लूस्टार के 39 साल पूरे होने के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अमृतसर में सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

'1984 जैसी घटनाओं से मजबूत हुए सिख'

संबंधित खबरें
End Of Feed