Operation Blue Star Anniversary : स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने की नारेबाजी, लहराए गए भिंडरावाले के पोस्टर
Operation Blue Star Anniversary : स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को निकालने के लिए 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया गया था। छह जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार खत्म हुआ था। पहली बार ऐसा था हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया।
स्वर्ण मंदिर में नारेबाजी।
'1984 जैसी घटनाओं से मजबूत हुए सिख'
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आह्वान करते हुए कहा कि, 1984 में हुई घटनाओं के बाद भी सिख कभी डरे और घबराए नहीं बल्कि ऐसी सभी घटनाओं ने सिख समुदाय को मजबूत बनाया है और सिख न्याय पाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे तथा सच्चाई के लिए खड़े होने से कभी नहीं डरेंगे। हरप्रीत सिंह ने कहा कि, सिख प्रचारक व विद्वान सिख धर्म को बढ़ावा देने के लिए गांवों का दौरा करें, ताकि युवाओं को सिख इतिहास से अवगत कराया जा सके। युवाओं के नशे की गिरफ्त में आने के मुद्दे पर वे बोले कि, जब युवा समृद्ध सिख सिद्धांतों के बारे में जानेंगे तभी उन्हें अकाल तख्त के बैनर तले एकजुट किया जा सकेगा। बताते चलें कि इसी बीच अकाल तख्त के पास स्वर्ण मंदिर का परिसर खालिस्तान समर्थक नारों से गूंज उठा।
क्या है 'आपॅरेशन ब्लू स्टार'
स्वर्ण मंदिर से उग्रवादियों को निकालने के लिए 1984 में ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया गया था। छह जून को ऑपरेशन ब्लूस्टार खत्म हुआ था। अकाल तख्त हरमंदिर साहिब की तरफ बढ़ती सेना का जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों ने जमकर विरोध किया था और इस दौरान दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई थी। काफी खूनखराबे के बीच अकाल तख्त को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं, सदियों में पहली बार ऐसा था हुआ कि हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ नहीं हो पाया। पाठ छह से आठ जून तक नहीं हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited