Central Protection Act लाने के लिए डॉक्टरों ने भरी हुंकार, मोर्चा खुला बंगाल वाया यूपी टू दिल्ली-पंजाब, समझें क्या है ये कानून?

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता महिला डॉक्टर रेप-हत्याकांड मामले में अन्य डॉक्टरों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कोलकाता से लेकर दिल्ली और पंजाब तक हड़ताल में बैठे डॉक्टरों ने सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन राइट एक्ट लाने की मांग की है।

सेंट्रल प्रोटेक्शन राइट एक्ट की मांग

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता स्थित सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में तमाम राजनीतिक पार्टियों के अलावा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया-कम्युनिस्ट’ (एसयूसीआई-सी) ने रैलियां निकालीं। हाथों में झंडे और पोस्टर थामे एसयूसीआई (सी) कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में ‘‘विफलता’’ के लिए राज्य सरकार की आलोचना की। उधर, अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या किए जाने की घटना के विरोध में देशभर में डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। मामला तूल पकड़ चुका है और अब ये अन्य राज्यों में भी अपना असर छोड़ रहा है। देशभर के डॉक्टरों ने सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन राइट एक्ट लाने की मांग की है। आइये समझते हैं इस कानून से डॉक्टरों को क्या सुरक्षा मिलेगी?
दिल्ली में आरएमएल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता की घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आरएमएल अस्पताल के डॉ. आकाश ने कहा कि हम सभी डॉक्टरों और आम लोगों से बड़ी संख्या में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सामने आएं। हम शांतिपूर्वक सरकार के सामने अपने मुद्दे रख सकें और बंगाल के अपने सहयोगी के लिए न्याय मांग सकें, जिन्होंने इस बर्बर और वीभत्स कृत्य में अपनी जान गंवा दी। हम बंगाल में विरोध कर रहे अपने दोस्तों को भी बताना चाहते हैं कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, देश भर के सभी डॉक्टर उनके साथ एकजुटता से खड़े है। हम एक केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की मांग करते हैं। सरकार की ओर से जब तक हमें ठोस कदम उठाने का आश्वासन नहीं मिलता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा ।
उधर, अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने इस विभत्स कृत्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
End Of Feed